जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत चल रहे हैं मतदाता जागरूकता के आयोजन

खरगोन,भीकनगांव तथा सेगांव में मतदाताओं को दिया मतदान करने का संदेश
सत्याग्रह लाइव, खरगोन (दिनेश गीते):- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में खरगोन जिले केे अधिक से अधिक मतदाता अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके इसके लिए जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विविध गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 05 अप्रैल को सेगांव विकासखण्ड में स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह के मार्गदर्शन में सेगांव विकासखण्ड में मतदाता जागरूता अभियान अंतर्गत मतदाओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से मतदान करने की अपील की गई।



सेगांव विकासखण्ड में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत दिव्यांग, वरिष्ठ मतदाता, प्रथम मतदाताओं ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की। यहां दिव्यांग जितेन्द्र यादव 35 वर्ष, वरिष्ठ मतदाता गेंदाबाई पाटीदार 95 वर्ष, बाबूलाल पाठक 88 वर्ष एवं प्रथम युवा मतदाता हरिकेश राठौड़ 18 वर्ष व दिनेश गुलाब सिंह 18 वर्ष ने भी लोगों से देश के लोकतंत्र को मजबूत करने व क्षेत्र का विकास करने के लिए अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सेगांव जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीमा अंशरी, खण्ड पंचायत अधिकारी रमेश चन्द्र यादव, विकासखण्ड अधिकारी संदीप कापडनिस, बीआरसी हरीश खाण्डेकर, परियोजना अधिकारी आईसीडीस श्री मोरे, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आजीविका परियोजना की स्व सहायता समूह की दीदीयां उपस्थित रही।
नगर पालिका खरगोन ने मतदाताओं को दिलाई मतदान करने की शपथ
नगर पालिका खरगोन द्वारा 05 अप्रैल को नूतन नगर खरगोन में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाताओं से मतदान की अपील की गई और मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।
भीकनगांव में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
इसी प्रकार भीकनगांव के स्थानीय अंबेडकर भवन में भी लोक सभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर विभिन्न विषयों पर पोस्टर का निर्माण प्रतिभागियों द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माधुरी, द्वितीय सुषमा मंडलोई,और तृतीय आमना सिसोदिया ने प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया।