बड़वानी; टीबी की बीमारी से बचाव हेतु टीका लगाये वयस्क

बड़वानी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में वर्तमान में टीबी की बीमारी से बचाव हेतु वयस्क बीसीजी का टीका लगाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 60 वर्ष की आयु से अधिक के सभी महिला-पुरूषों को, 18 वर्ष के उपर के सभी मधुमेह के मरीजों को, 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी तरह के धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों को, कुपोषण के कारण कमजोर व्यक्तियों को तथा ऐसे व्यक्ति जिनको पिछले 5 सालों में टीबी की बीमारी हुई हो, उन्हे जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीबी की बीमारी से बचाव हेतु बीसीजी का टीका लगाया जा रहा है।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. प्रमोद गुप्ता से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त टीका पूर्णतः सुरक्षित है तथा इस टीके को लगवाने से जहां टीबी की बीमारी से बचाव होता है वही प्रतिरोधक क्षमता भी मिलती है।
सोमवार एवं गुरूवार को लगता है टीका
जिला क्षय अधिकारी डॉ. प्रमोद गुप्ता ने बताया कि जिला चिकित्सालय सहित जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोमवार एवं गुरूवार को टीबी रोग से बचाव का बीसीजी टीका लगाया जाता है। साथ ही उप स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण सत्र दिवस के दिन उक्त टीका लगाया जाता है।