12 अवैध हथियारों की तस्करी करते पुणे के दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम

सेंधवा। रमन बोरखडे। बडवानी पुलिस को बडी सफलता मिली है। जिले की वरला पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार जब्त किए हैं। सोमवार शाम को सेंधवा एसडीओपी कमलसिंह चौहान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मुखबिर से मिली सूचना मिली कि वीआईपी कार इनोवा के माध्यम से अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद वरला टीआई माधव सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम ने थाना क्षेत्र के सांगवी रोड वरला स्थित मध्य प्रदेश महाराष्ट्र की अंतर्राज्यीय सीमा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर इनोवा कार एमएच 25 एल 0990 को पकड़ा। कार में बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ कर तलाशी लेने पर कार से 7 देसी 12 बोर कट्टे, 5 देशी पिस्टल मय मैगजीन, 8 पिस्टल के जिंदा कारतूस और दो मोबाइल जब्त हुए।

पुलिस ने मौके से दो आरोपी रमीज पिता नसीर सैय्यद (28) निवासी घोरपड़ी पेठ पुणे और लुकेश पिता वसंत जाधव (42) निवासी लोहियानगर पुणे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, मैगजीन, कारतूस, मोबाइल सहित कार को जब्त करते हुए उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया कर विवेचना में लिया है।
बलवा, मारपीट, के केस है आरोपी पर-
एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों का पुणे महाराष्ट्र से आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली है। इसमें आरोपी रमीज पिता नसीर के खिलाफ बलवा, मारपीट, अवैध हथियार रखने संबंधित 4 अपराध और आरोपी लूकेश जाधव के खिलाफ 1 अपराध महाराष्ट्र राज्य में दर्ज है।
एसडीओपी ने बताया कि पुलिस आरोपियों की रिमांड लेकर पूछताछ करेगी। आरोपियों ने हथियार कहां से खरीदे थे। आचार संहिता के दौरान आरोपी हथियार की तस्करी कर कहां ले जा रहे थे। इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
टीम को पुरस्कार की घोषणा-
पुलिस की इस कार्रवाई में वरला थाना टीआई माधव सिंह ठाकुर, एसआई विकास बैनल, एएसआई राजेश नैय्यर, एएसआई संजय पाटीदार, प्रधान आरक्षक गजेंद्र यादव, प्यारसिंह चौहान, आरक्षक धर्मेंद्र वर्मा, आत्माराम निगोले आदि शामिल रहे। एसपी पुनित गेहलोद ने पुलिस टीम को 10 हजार के इनाम की घोषणा की है।