झाबुआ

कलेक्टर ने की जिले में पेयजल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा, जिला एवं विकास खंड स्तर पर कंट्रोल रूम गठित।

जिले में कहीं पर भी पेयजल की समस्या ना हो- कलेक्टर श्री शर्मा

खरगोन से दिनेश गीते.

सत्याग्रह लाइव, खरगोन:- कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 31 मार्च, रविवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रीष्म काल में जिले में पेयजल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में कहीं पर भी पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायें। बंद पड़े हेंडपंप के सुधार के लिए 700 मीटर राईसिंग पाईप एवं 36 स्थानों के लिए सिंगल फेस मोटर दो दिनों के भीतर खरगोन जिले में पहुंच जाना चाहिए। जिले के सभी नगरीय निकाय अपने क्षेत्र की जनपद पंचायत से समन्वय बनाये रखें। बैठक में निर्देशित किया गया कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपलब्ध वाटर टैंकर में मोटर पंप लगा होना चाहिए। जिससे अग्नि दुर्घटना होने पर मोटर लगे इन टैंकरों का उपयोग आग बुझाने में किया जा सकेगा।
बैठक में बताया गया कि ग्रीष्मकाल में जिले में कहीं पर भी पेयजल परिवहन की आवश्यकता नहीं होगी।जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल प्रदाय की पर्याप्त व्यवस्था है। जिले में कहीं पर भी पेयजल की समस्या होने पर उसकी सूचना प्राप्त करने एवं निराकरण के लिए जिला स्तर के साथ ही सभी 09 विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। जिले में 710 नल-जल योजनायें चालू हैं और उनसे पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। ग्रीष्मकाल में आवश्यकता होने पर अधिग्रहण के लिए 160 स्थानों के निजी जल स्त्रोतों को चिन्हित कर लिया गया है। खरगोन जिले में लगभग 12 हजार हैंडपंप हैं, जिनमें से 380 हैंडपंप बंद हैं। जल प्रदाय के लिए 1411 स्थानों पर सिंगल फेस मोटर चालू हैं, 36 स्थानों पर सिंगल फेस मोटर बंद है। बंद हैंडपंप के सुधार के लिए 700 मीटर राईसिंग पाईप की आवश्यकता है।

ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट निवारण के लिए कंट्रोल रूम गठित, पेयजल संकट होने पर कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी से मोबाईल पर किया जा सकता है सम्पर्क

ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट की स्थिति से निपटने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिला स्तर एवं उप खण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम में पेयजल संबंधी समस्या को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।जिले में कहीं पर भी पेयजल संकट होने पर आम जन अपने क्षेत्र के कंट्रोल रूम के प्रभारी अधि कारी से उनके मोबाईल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया हैकि कंट्रोल रूम में पेय जल संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर उसका त्वरित निराकरण करें।

लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम का प्रभारी कल्पना डावर को बनाया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07282-231402 पर ग्रीष्मकाल में पेयजल संबंधी संकट के निराकरण के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में प्रथम पाली में प्रातः 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक पीएमयू  रविन्द्र पंवार एवं भृत्य सुरेश श्रीमाली की ड्यूटी लगाई गई है। पीएमयू  रविन्द्र पंवार से मोबाइल नंबर 9111349737 पर सम्पर्क किया जा सकेगा। इसी प्रकार द्वितीय पाली में दोपहर 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक के लिए पीएमयू अजय अवासे एवं भृत्य शाबिर खान की ड्यूटी लगाई गई है। पीएमयू अजय आवासे से मोाबइल नंबर 9399715753 पर सम्पर्क किया जा सकेगा।इसके साथ ही उपखण्ड एवं विकासखण्ड स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। खरगोन उपखण्ड स्तर पर सहायक यंत्री राहुल सूर्यवंशी (8839147006) की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम खरगोन में उपयंत्री गिरधर चौहान (9406750391), उपयंत्री राजेश्वरी कौशल (9669806685) एवं विकासखण्ड समन्वयक अमित गुर्जर (9826404506) की ड्यूटी लगाई गई है। विकासखण्ड सेगांव के कंट्रोल रूम में उपयंत्री विनोद चौहान (8120993960) व विकासखण्ड समन्यवक ब्रजेश हिन्डोलिया (9009354365), विकासखण्ड गोगांवा के कंट्रोल रूम में उपयंत्री उपयंत्री विनोद चौहान (8120993960) व विकासखण्ड समन्वयक  विजय पाटीदार (8517945123), विकासखण्ड भगवानपुरा के कंट्रोल रूम में उपयंत्री सीएस जमरा (9981045115), उपयंत्री  गिरधर चौहान (9406750391) व विकासखण्ड समन्यवक जितेन्द्र जायसवाल (9826785612) की ड्यूटी लगाई गई है।उपखण्ड स्तर कसरावद के कंट्रोल रूम में सहायक यंत्री निरू संकड़िया (7879783253), विकासखण्ड स्तर कंट्रोल रूम कसरावद में उपयंत्री  गणेश कनेल (8225944228), उपयंत्री रोशनी सैनानी (8871045563) व विकासखण्ड समन्वयक सुभाष यादव (9826880852), उपखण्ड स्तर बड़वाह के कंट्रोल रूम में सहायक यंत्री दिपेश वास्पत (8319381696), विकासखण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम बड़वाह में उपयंत्री  सुरजपाल सिंह पंवार (9617485838), उपयंत्री  रोहित ठाकुर (8349841285), विकासखण्ड स्तरी कंट्रोल रूम महेश्वर में उपयंत्री मुकेश वास्केल (8959070781), उपयंत्री मोहन मण्डलोई (8269458319) व विकासखण्ड समन्वयक पूजा मालीवाड़ (9754202811) की ड्यूटी लगाई गई है। उपखण्ड स्तर भीकनगांव के कंट्रोल रूम में सहायक यंत्री आरएस सोलंकी (8319843761), विकासखण्ड स्तर कंट्रोल रूम भीकनगांव में उपयंत्री भारत मुजाल्दे (6264735318) व विकासखण्ड समन्वयक राम बघेल (9981372150) एवं विकासखण्ड झिरन्या के कंट्रोल रूम में उपयंत्री जी के गुप्ता (9039473601), उपयंत्री दीपिका चौहान (8305760107) व विकासखण्ड समन्वयक दामिनी भोसले (9713171889) की ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!