सेंधवा; हम सब ने यह ठाना है जल को हमें बचाना है
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-31-at-11.55.33_e78c5093-780x470.jpg)
सेंधवा संदेश के साथ नए रूप में निकली आज हम साइकिल वाले, सेंधवा ग्रुप की साइकिल यात्रा.. अपनी सकारात्मक पहल और प्रेरणादायक कार्यों के लिए पहचाना जाने वाले हम साइकिल वाले ग्रुप द्वारा आज शहर के वार्ड क्रमांक 6 शिवाजी नगर, शास्त्र कॉलोनी, साथ ही साथ किल्ला केट सेंधवा पर पानी बचाने का संदेश लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया…. जिसके अंतर्गत स्थानीय नागरिकों से संपर्क साधा गया और महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर का उदाहरण देकर जल संकट की भायावह स्थिति को अवगत कराया गया …और उन्हें पानी व्यर्थ ना बहाकर जल संरक्षण का प्रण दिलाया गया
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-31-at-11.55.33_e78c5093-1024x576.jpg)
सेंधवा शहर के नागरिकों से यह अपील की गई, कि हम भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए हर एक व्यक्ति अपने स्तर पर जल बचाने का प्रयास करें ..ताकि हमारे शहर में आने वाले समय में जल संकट का सामना न करना पड़े ..
ज्ञात होगी इसी वर्ष कुछ ही हफ्तों पूर्व साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर को जल विहीन घोषित किया जा चुका है जिसके चलते वहां नहाना भी प्रतिबंधित है और एक नागरिक को प्रतिदिन उसकी दिनचर्या के लिए केवल 25 लीटर पानी दिया जा रहा है जिसकी कल्पना करना भी रोंगटे खड़े कर देने वाला है…. वैसे ही महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में जब भीषण जल संकट आता है तो वहां के मवेशियों की दुर्दशा हो जाती है जिसके चलते उन्हें वहां से अन्य राज्यों में भेज दिया जाता है ताकि उनकी जलापूर्ति की जा सके
इस कार्यक्रम के दौरान क्रमांक 6 की पार्षद लता चौधरी, प्रेमचंद सुराणा, रोहिदास चौहान, सतीश वाघ, मनोज सोहानि, चेतन कानूनगो , कुलदीप ,छोटू शर्मा ,डॉ पीयूष झवर प्रतीक गर्ग, निलेश भावसार, अर्पित गोयल, अनंत चौहान एंटी मालवीय, प्रखर मंडलोई ,प्रमोद सिवहल,एडवोकेट नारायण जाधव, पिंटू जैन, समीर दपोरकर, , अथर्व अग्रवाल, अर्हम जैन, अश्विन जैन मौजूद
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-31-at-11.56.10_38a24155-1024x576.jpg)