बड़वानी; टीबी की बीमारी से बचाव हेतु लग रहे है टीके

बड़वानी। वर्तमान में बडवानी जिले में व्यस्क टी.बी. टीकाकरण अभियान जारी है, जिसमें 60 वर्ष से उपर, समस्त मधुमेह के मरीज, समस्त धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों एवं अल्प पोषण एवं शारिरीक अवस्था के लोगों को टी.बी. की बीमारी से बचाव के लिये टीकाकृत किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे से प्राप्त जानकारी अनुसार टीबी का टीका प्रति सोमवार एवं गुरूवार को जिला चिकित्सालय सहित जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तथा मंगलवार एवं शुक्रवार को उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर उनके नियमित टीकाकरण सत्र अनुसार लगाये जा रहे है। अतः उपरोक्त सभी श्रेणी के व्यक्तियों में टी.बी. (क्षय रोग) होने की अत्यधिक सम्भावना होती है। अतः उक्त श्रेणी के व्यक्ति निर्धारित दिवस पर संबंधित स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपना टीबी का टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाये।