बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; जिला दण्डाधिकारी ने 2 व्यक्तियो को किया जिला बदर

बड़वानी। जिला दण्डाधिकारी बड़वानी डॉ. राहुल फटिंग ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर 02 व्यक्तियो को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर किया है। जिला बदर की अवधि में यह व्यक्ति राजस्व सीमा बड़वानी एवं उसके समीपवर्ती जिले धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खरगोन, खण्डवा, बुरहानपुर, की राजस्व सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे ।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला दण्डाधिकारी ने कुकरा बसाहट बड़वानी के शिवम पिता धन्नालाल वर्मा एवं सेगांव नाका बड़वानी निवासी विजू उर्फ विजय पिता मांगीलाल भूरिया को 3-3 माह के लिए जिला बदर किया है। साथ ही आदेश में यह उल्लेखित किया गया है कि यदि अनावेदक के विरूद्ध किसी न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन हो तो उसकी सुनवाई में उपस्थित रहने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी तथा थाना प्रभारी पुलिस थाना बड़वानी को सूचित करेगा।