बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; मप्र-महाराष्ट्र बॉर्डर पर जांच कर अवैध गतिविधि रोकने कार्रवाई के निर्देश

  • बॉर्डर मीटिंग में बड़वानी पुलिस अधीक्षक व जलगांव पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश।

बड़वानी से बोरखड़े। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारियों द्वारा ने इंटरस्टेट चेक पोस्ट को लेकर नगर परिषद चोपड़ा जिला जलगांव महाराष्ट्र में बॉर्डर मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग मे बड़वानी पुलिस अधीक्षक एवं जलगांव महाराष्ट्र पुलिस अधीक्षक द्वारा मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र बार्डर थाना क्षैत्र के समस्त फरार, स्थाई, गिरफ्तारी वारण्टियो की धरपकड़ कर अधिक से अधिक तामिली को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में अधिकारियों ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र बॉर्डर पर अवैध गतिविधि की रोकथाम हेतु प्रभावी चेकिंग कर अवैध शराब, अवैध आर्म्स, गांजा आदि अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। बता दे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गहलोद और जलगांव पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री महेश्वरी रेड्डी के निर्देशन में मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की सीमाओं पर सघन बार्डर चैकिंग की जा रही है।


बता दे लोकसभा चुनाव को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जलगांव महाराष्ट्र श्रीमती कविता मेरकर, एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान, एसडीओपी चौपड़ा महाराष्ट्र श्री कुणाल सोनवणे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला माधवसिंह ठाकुर एवं थाना प्रभारी चौपड़ा ग्रामीण कावेरी कमलाकर महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के उपस्थित अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा निरंतर प्रभावी चैकिंग की जा रही है। बुधवार को हुई बैठक में महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के बार्डर थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी बॉर्डर वाहन चैकिंग कर महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में निवासरत फरारी, स्थाई, गिऱफ्तारी वाऱण्टियो को गिरफ्तार करने, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए।


उमर्टी में हथियार निर्माण नहीं करने के निर्देश- बड़वानी एवं जलगांव पुलिस अधीक्षक द्वारा चौपड़ा से वैजापुर, गैरुघाटी चेकपोस्ट व उमर्टी चेक पोस्ट का भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया गया। ग्राम उमर्टी में सीकलीगर समुदाय की बैठक आयोजित कर ग्राम में हो रहे अवैध हथियार निर्माण को लेकर सिकलीगर समुदाय के लोगों को एकत्रित कर अवैध फायर आर्म्स निर्माण को बंद कर हथियार निर्माण के गोरखधंधे को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने के संबंध में बताया गया।

एक नजर निर्देशों पर-

  • दोनों राज्यों के सीमावर्ती गांव में अंतरराज्यीय मीटिंग लेकर थाना वरला तथा थाना चौपड़ा ग्रामीण से लगे ग्राम चेकपोस्ट उमर्टी, गैरुघाटी पर बॉर्डर चौक पोस्ट लगाकर अवैध गतिविधियो आर्म्स, शराब, स्प्रिट, गांजा आदि पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई।
  • दोनों राज्यों की सीमावर्ती ग्रामों एवं आमजाही राहों पर पुलिस बल तैनात कर चुनाव में खलल उत्पन्न करने वाले एसे लोगों को पहले से ही चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करने की हिदायत दी गई।
    -दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिले के आपराधिक प्रवृत्तियो के व्यक्तियो पर नजर रख न्यायालय से जारी स्थायी, फरारी तथा गिरफ्तारी वारंटियो की पतारसी कर विशेष टीम बनाकर वॉरंट तामिली हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक वॉरंट तमिल करने को लेकर भी चर्चा की गई।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!