खरगोन पुलिस द्वारा अवैध ताड़ी परिवहन कर बेचने वाले के विरूद्ध कार्यवाही

खरगोन से दिनेश गीते,सत्याग्रह लाइव:- आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के क्रय-विक्रय तथा परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे सोमवार को थाना बलकवाड़ा चौकी खलटाका पुलिस टीम द्वारा अवैध ताड़ी का परिवहन कर बेचने वाले 01 आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा औरंगपुरा फाटा ए बी रोड पर एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से 140 लीटर अवैध ताड़ी के साथ घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी दिनेश के कब्जे से जब्त 140 लीटर अवैध ताड़ी बाजार कीमत लगभग 14000/- रुपये व परिवहन मे उपयोग की गई मोटर साइकल कीमत लगभग 80,000/- रुपये बतायी जा रही है। आरोपी दिनेश के विरुद्ध थाना बलकवाड़ा चौकी खलटाका पर अपराध क्र 129/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बलकवाड़ा रामेश्वर ठाकुर,चौकी प्रभारी खलटाका रितेश तायडे, प्रधान आरक्षक 129 धनसिंह पंवार,आर 544 अनिल कुशवाह, आर 798 नीरज यादव, आर 813 नरेंद्र जाट का विशेष योगदान रहा ।
