बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा भगोरिया में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बजाया मांदल, ग्रामीणों के साथ नाचे

सेंधवा-बडवानी। रमन बोरखडे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार शाम को सेंधवा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने किला परिसर में लगे भोंगर्या हाट में शिरकत करते हुए कहा की चुनावी कारण से घोषणा नहीं कर सकता, लेकिन आने वाले समय में भोंगर्या हाट को राजकीय पर्व बनाया जाएगा। सीएम ने सेंधवा भगोरिया में मांदल बजाया, वहीं ग्रामीणों के साथ नाचे और लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाए। किला परिसर स्थित मंच पर राज्य सभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने सीएम डॉ. यादव को साफा बांधा और आदिवासी जैकेट पहनाकर और धनुष देकर उनका स्वागत किया।
करीब 1 घंटे तक किला परिसर स्थित भगोरिया हाट में रहे सीएम ने कार में सवार हुए और कार से बाहर निकालकर लोगों के बीच पहुंचे और उनका अभिवादन किया। इस दौरान सीएम ने हाथ में तीर कमान भी लिया और उसे ऊंचा उठाकर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद करीब 5.10 पर राष्ट्रीय अजय आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य के निवास पर पहुंचे।

सीएम ने कहा, भोंगर्या और होली की राम राम-
सीएम ने भोंगर्या हाट में आए आदिवासी समाज के लोगों को आदिवासी भाषा में भोंगर्या और होली की राम राम बोलकर संबोधन शुरू किया। सीएम ने कहा कि भगवान ने जब पृथ्वी पर लोगों का भाग्य बनाया तो मध्य प्रदेश वालों पर ज्यादा माया लुटाई ज्यादा, आनंद लुटाया वो अद्भुत है। आदिवासी समाज के लोगों के लिए सीएम ने कहां कि बल पराक्रम बुद्धि योग्यता और निर्मलता पता नहीं कहां कहां से कमाते होंगे, लेकिन भोंगर्या हाट तो अपने गांव में मनेगा बाहर जाकर नहीं मनेगा।

खरगोन में टंट्या मामा विश्वविद्यालय, हर क्षेत्र में नर्मदा जल-
सीएम ने टंट्या मामा को याद करते हुए उनके शौर्य और पराक्रम की बात सुनाई। इसके बाद सीएम ने कहां अब यूनिवर्सिटी के लिए इंदौर नही जाना पड़ेगा खरगोन में टंट्या मामा विश्वविद्यालय खोल दिया है।

सीएम ने कहां कि नर्मदा का पानी हर क्षेत्र में पहुंच रहा है। जो क्षेत्र बचा है प्रत्येक क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाकर के नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा और खेती का इंतजाम किया जाएगा। फलिया में पीने का पानी पहुंचाने के काम मोदी जी की सरकार करेगी।


भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ सहभोज –
इसके बाद सीएम ने आदिवासी नृत्य दल के कलाकारों से मुलाकात की और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ सहभोज किया। यहां करीब आधा घंटा रुकने के बाद कम 5.40 पर महाराष्ट्र के सिरपुर स्थित हवाई पट्टी के लिए रवाना हुए। यहां से सीएम विशेष विमान से भोपाल के लिए रवाना हुए।
यह रहे मौजूद-
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी,लोकसभा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल, पानसेमल विधायक श्याम बरडे, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल नयन इंगले, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी, नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, जनपद अध्यक्ष लता पटेल, विकास आर्य, कविता आर्य, सुनील अग्रवाल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, गणेश राठौड़, लक्ष्मी शर्मा, अखिलेश पवार, तरूण स्वामी सहित भाजपा के मंडलों के अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!