निर्वाचन आयोग के निर्देशो की सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां, प्रशासन बेखबर ….

भीकनगांव से दिनेश गीते.
सत्याग्रह लाइव, भीकनगांव:- लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी है लेकिन ऐसा लगता है कि प्रशासनिक अमलो ने नगर सहित ग्राम पंचायतों में कुछ जगहों पर राजनीतिक दलों ओर शासकीय योजनाओं के बेनर, पोस्टर ओर होर्डिंग हटाने के फोटो खिंचवा कर सिर्फ दिखावा ही किया है। खरगोन – खंडवा राजमार्ग पर टोल नाके के पास सहित नगर में बिट्ठल मंदिर के सामने लगे राजनेताओं के संदेश देने वाले बड़े- बड़े फ्लेक्स यही बयां कर रहे हैं कि नगर सहित राजमार्ग पर लगे राजनेताओं के फ्लेक्सो पर किसी प्रशासनिक अधिकारी – कर्मचारियों की अब तक नजर ही नहीं पड़ी या राजनीतिक दबाव के चलते जानबूझकर यह फ्लेक्स नहीं हटाये गये है । जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए बाकायदा एक फ्लाइंग स्क्वॉड दल भी गठित किया है जो क्षैत्र में राजनीतिक गतिविधियों की सतत् निगरानी करता है बावजूद इसके कंट्रोल रूम से मात्र 100 मीटर की दूरी पर लगे राजनेताओं के फ्लेक्स निर्वाचन आयोग को संदेश दे रहे हैं या चुनौती? यह विचारणीय प्रश्न है।
