बड़वानीमुख्य खबरे

निवाली पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं से बचाव हेतु वाहनों के ऊपर लगे कैबिन निकालवाये, सड़क दुर्घटना में कमी व दुर्घटना से बचाव के लिए थाना निवाली पुलिस की सराहनीय पहल

बडवानी से रमन बोरखडे।
थाना निवाली क्षेत्र में 18.03.2024 से 24.03.2024 तक विभिन्न स्थानों पर भगौरिया हाट का आयोजन किया जा रहा है। थाना निवाली क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य होकर ग्रामीण अंचल पहाड़ी व दुर्गम ईलाका है। जहां के लोग पुरे हर्ष एवं उल्लास के साथ भगौरिया हाट देखने, उत्सव मनाने व खरीदी करने दुर-दुर से चार पहिया वाहन जैसे- ईको, ट्रेक्स, तुफान, पीकअप, ट्रेक्टर इत्यादि वाहनों से अपनी जान जोखिम में डालकर वाहनों की छत से बैठकर आते है। जिससे किसी प्रकार की बड़ी घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। इस संबध में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा लगातार मार्गदर्शन व दिशा निर्देश दिये जाते है, इसी तारतम्य में आज दिनांक- 23.03.2024 को थाना निवाली पुलिस द्वारा ग्राम वझर में भगोरिया उत्सव होने से किसी प्रकार की बड़ी वाहन दुर्घटना के अंदेशा से बचाव हेतु अग्रीम कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में ग्रामीण अंचल से संचालित वाहन ईको, ट्रेक्स, तुफान आदि वाहनों के छत पर लगे कैबिन उतरवाये गये जिससे की उक्त वाहनों से लोगों को छत पर बिठाकर जान जोखिम में डालकर सफर न करना पड़े तथा किसी बड़ी घटना से बचा जा सके। थाना क्षेत्र में जिन कस्बों / गांवों में भगौरिया हाट का आयोजन किया जाता है जहाँ सतत् निगरानी रखी जाकर थाना क्षेत्र के प्रशासनिक अमला से लगातार समन्वय स्थापित कर आयोजनों को शांतिपुर्ण समापन हेतु सूरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है तथा व्यापारियों व थाना क्षेत्र के सरपंच – गांवपटेल से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्र से आने वाले लोगों सावधानी रखने की समझाईसे दी गई। वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में थाना निवाली पुलिस सतत् सक्रिय है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!