बड़वानी। युवा मतदाता शत-प्रतिशत सहभागिता निभाकर लोकतंत्र के पर्व को सफल बनायेंजिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. अनिल पाटीदार ने कहा-

बड़वानी। भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा देश है। आपमें से अनेक विद्यार्थी अभी मतदाता बने हैं और आगामी लोकसभा निर्वाचन में पहली बार मतदान करेंगे। मेरा आह्वान है कि युवा मतदाता शत-प्रतिशत मतदान करें और लोकतंत्र के पर्व को सफल बनायें। भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार की थीम दी है- चुनाव का पर्व, देश का गर्व। हम इसे पर्व की तरह मनायें और शत-प्रतिशत मतदान के द्वारा गर्व की अनुभूति करें। ये बातें शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत युवाओं से संवाद करते हुए निर्वाचन व्यवस्था के बड़वानी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तथा शासकीय महाविद्यालय पाटी के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल पाटीदार ने कहीं।
यह आयोजन प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। संयोजन कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया एवं कैम्पस एम्बेसेडर वर्षा मुजाल्दे ने किया।
डॉ. अनिल पाटीदार ने शपथ दिलाते हुए कहा कि-‘‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’
सहयोग सुरेश कनेश, चेतना मुजाल्दे, नमन मालवीया, सुभाष चौहान, विकास सेनानी, सतीश अवास्या एवं डॉ. मधुसूदन चौबे ने किया।