बड़वानी। ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रथम रेण्डमाईजेशन पूर्ण

बड़वानी। लोकसभा निर्वाचन में जिले के चारो विधानसभाओ के मतदान केन्द्रों में लगने वाली इलेक्ट्रानिक्स वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट मशीन का प्रथम रेण्डमाईजेशन शुक्रवार को एनआईसी बड़वानी में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, सहायक रिटर्निग अधिकारी बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, ईवीएम के नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार मण्डलोई, जिला सूचना अधिकारी श्री धर्मेन्द्र शर्मा सहित राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर उपस्थित राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारी कोे बताया गया कि 120 प्रतिशत बैलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट तथा 130 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया है। कुल 1468 बैलेट यूनिट का, 1468 कन्ट्रोल यूनिट का तथा 1590 वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान कौन सी मशीन किस विधानसभा क्षेत्र में जायेगी, इसका निर्धारण कम्प्यूटर के माध्यम से किया गया ।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम रेण्डमाईजेशन के द्वारा यह तो ज्ञात किया जा सकता है कि कौन से विधानसभा में कौन सी मशीन जा रही है । द्वितीय चरण के रेण्डमाईजेशन के पश्चात् यह ज्ञात होगा कि कौन सी मशीन किस मतदान केन्द्र पर जायेगी ।