बड़वानी
उप निरीक्षक संतोष पाटीदार का ट्रांसफर बड़वानी सेंधवा होने पर टीआई एवं थाना स्टाफ कुक्षी ने दी विदाई

कुक्षी थाना कुक्षी पर करीब 2 साल से से पदस्थ रहे si संतोष पाटीदार का हाल ही में बड़वानी जिले के सेंधवा थाने में स्थानांतरण हुआ है जो संतोष पाटीदार एक मेहनती एवं कर्तव्य निस्ठ अधिकारी रहे हैं और उन्होंने कई अनसुलझे मामलों को सुलझाया है टी राजेश यादव एवं थाना स्टाफ ने साल, श्रीफल देकर उनको बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की