बड़वानी; निर्वाचन के मद्देनजर टेंट, भोजन, नाश्ता, चाय-काफी के मूल्य निर्धारित

बड़वानी। रमन बोरखडे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में अभ्यर्थियों द्वारा दिन प्रतिदिन क्रय एवं किराये पर ली जाने वाली सामग्री तथा अभ्यर्थियों द्वारा व्यय की जाने वाली सामग्री की दरे समिति द्वारा निर्धारित की है। चुनावी प्रचार-प्रसार में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की कीमत अभ्यर्थी, पार्टियो के व्यय लेखे में सम्मिलित करने के लिए इनका मूल्य निर्धारित किया गया है। इन सामग्रियों का चुनाव के प्रचार-प्रसार में उपयोग करने पर संबंधित के खाते में तय लिस्ट अनुसार इनका मूल्य दर्ज किया जायेगा।
विभिन्न वस्तुओं का निर्धारित दर है इस प्रकार
ग्लास स्टील प्रति नग प्रतिदिन 1 रूपये, ग्लास स्टेण्ड प्रति नग प्रतिदिन 5 रूपये, वाटर कुलर प्रतिदिन 100 रूपये, पाईप 10 फीट के प्रतिदिन 5 रूपये, गलीचा सादा प्रतिदिन 25 रूपये, गलीचा स्पेशन प्रतिदिन 30 रूपये, तगारी प्रतिदिन 10 रूपये, बाल्टी प्रतिदिन 5 रूपये, जग प्रतिदिन 2 रूपये, कुर्सी प्लास्टिक प्रतिदिन 5 रूपये, वीआईपी साफे प्रतिसेट 200 रूपये, सामान्य साफे प्रति सेट 100 रूपये, स्वीच स्टेण्ड पोडियम प्रतिदिन 50 रूपये, पानी का ड्रम स्टील 200 लीटर प्रतिदिन 50 रूपये, गादी (3 ग 6 ) प्रतिदिन 10 रूपये, रजाई ( 3 ग 6 ) प्रतिदिन 10 रूपये, परदे सफेद प्रतिदिन 25 रूपये, कारपेट ( 5 ग 30 ) प्रति स्केवर फीट 5 रूपये, चटाई प्रतिदिन 20 रूपये, तखत ( 3 ग 6 ) प्रतिदिन 100 रूपये, पैड स्टेण्ड पंखे प्रतिदिन 20 रूपये, दरी ( 8 ग 10 ) प्रतिदिन 20 रूपये, टी टेबल प्रतिदिन 50 रूपये, मंच लकड़ी का प्रति स्केवर फीट 25 रूपये प्रतिवर्ग फीट, प्लास्टीक कोटी 200 लीटर प्रतिदिन 30 रूपये, भट्टी प्रतिदिन 50 रूपये, टेबल लोहे की ( 2 ग 3 ) प्रतिदिन 20 रूपये, चादर बड़ी प्रतिदिन 20 रूपये, वीआईपी कुर्सी प्रतिदिन 25 रूपये, पाईप पाण्डाल सफेद 5 रूपये प्रति स्केवर फीट, कनात 20 प्रति नग, कनात रंगीन 30 रूपये प्रति नग, सिडी स्टेज हेतु प्रति नग 20 रूपये, डोम सादा 10 रूपये प्रति स्केवर फीट, गेट साधारण 200 रूपये प्रतिदिन, टेंट (15ग10) 200 रूपये प्रति वर्गफीट, टेंट (15ग15) 350 रूपये प्रति वर्गफिट, टेंट (7.50ग15) 200 रूपये वर्गफिट, त्रिपाल 100 रूपये प्रति नग, टेंट पाण्डाल 2500 स्केवरफिट से अधिक 100 रूपये वर्गफिट, गादी-रजाई कवर 20 रूपये नग, लोट मय कवर 10 रूपये नग, हरी मेट 15 रूपये स्केवरफिट, लाल मेट 15 रूपये स्केवरफिट, फूल माला गेंदा 10 रूपये प्रति नग, फूल माला गुलाब 50 रूपये प्रति नग, बुके 100 रूपये प्रति नग, पोस्टर ए फोर साईज ब्लेक एण्ड व्हाइट 385 रूपये, पोस्टर ए फोर साईज रंगीन 1650 रूपये, कटआउट प्लायवुड 330 रूपये, कटआउट लकड़ी का 40 रूपये, क्लाथ बेनर 10 रूपये प्रति स्क्वेर फिट, कलर बैनर साईज 1 बाय 15 फीट 200 रूपये, कपड़े के झण्डे 10 रूपये प्रति स्क्वेर फिट, वाहन स्टीकर प्रति हजार 500 रूपये, बिल्ला जेब पर लगाने के लिये प्रति हजार 220 रूपये, फ्लेक्स बेनर फ्रेम सहित 15 रूपये प्रति स्क्वेर फिट, फ्लेक्स बिना फ्रेम 12 रूपये प्रति स्क्वेरफिट, डिजिटल फ्लेक्स 25 रूपये प्रति स्क्वेरफिट, पम्पलेट चार्ज ए फोर साईज 400 रूपये, टोपी प्रति नग 15 रूपये, गमछा प्रति नग 20 रूपये, एलईडी स्क्रीन 200 रूपये, पुड़ी 6 नग, सब्जी सुखी आलू की हाफ प्लेट, सब्जी कम रसीली हाफ प्लेट, मीठा एक नग, आचार एक पैकेट छोटा, नमक एक पैकेट छोटा, सलाद, गाजर, प्याज, मुली, ककड़ी, नीम्बू 50 रूपये प्रति थाली, 6 नग पुडी या 4 नग पराठा, सब्जी कम रसीली (पनीर) हाफ प्लेट, सब्जी सुखी मिक्सवेज हाफ प्लेट, चावल फ्राय जीरा राईस हाफ प्लेट, दाल फ्राय हाफ प्लेट, रायता एक कटोरी, मीठा गुलाब जामुन या मिठाई बर्फी एक नग, आचार एक पैकेट छोटा, नमक एक पैकेट छोटा, सलाद, गाजर, प्याज, मुली, ककड़ी, नीम्बू 100 रूपये प्रति थाली, 6 नग पुडी, सब्जी सुखी आलू की, आचार एक पैकेट छोटा, तली मिर्ची एक नग 35 रूपये पैकेट, भाजी बड़ा एक नग, मिठा काला गुलाब जामुन या मिठाई का पीस एक नग, चाय एक कप 35 रूपये, आलू चिप्स 25 ग्राम, फलाहरी नमकीन 50 ग्राम, मिठा (मलाई बर्फी ) एक नग, चाय एक कप 40 रूपये, चाय एक कप 7 रूपये, काफी एक कप 10 रूपये, पोहा एक नग 10 रूपये, कचोरी/समोसा/आलू बड़ा एक नग 10 रूपये, जलेबी एक नग 5 रूपये निर्धारित किया है।