अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई नाले में छुपा कर रखा महुआ लहान किया नष्ट, 25 लीटर शराब जब्त

खेतिया राजेश नाहर
आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद ने इकाई के समस्त थाना प्रभारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया था l पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आयुष अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खेतिया निरीक्षक सुनिता मण्डलोई व थाना खेतिया स्टाफ खेतिया द्वारा महुआ लहान नष्टीकरण और अवैध शराब की कार्यवाही की गई। जिसमें ग्राम मोरतलाई के नाले में महुआ लहान कुल 300 कि.ग्रा किमती 30,000 /- रुपये का नष्ट किया गया तथा मौके से आरोपी सुरेश पिता रुपा वास्केल निवासी ग्राम मोरतलाई के कब्जे से 25लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी शराब कुल किमती 1000 रुपये की जप्त की गई।
त्योहारों को लेकर भगोरिया व होली के चलते ग्राम करनपुरा में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों को त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाने का संकल्प करा
