नवागत एसपी धर्मराज मीना ने किया भीकनगांव थाने का औचक निरीक्षण।
जनप्रतिनिधी तथा नागरिकों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की चर्चा
भीकनगांव से दिनेश गीते.
सत्याग्रह लाइव:- लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचरण संहिता लागू होने के चलते खरगोन जिले के नवागत एसपी धर्मराज मीना रविवार शाम करीब 5.30 बजे एडिशन एसपी तरूणेंद्र सिंह बघेल के साथ अचानक भीकनगांव पुलिस थाने पर पहुंचे जहां उन्होंने थाना परिसर सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी राकेश आर्य, थाना प्रभारी मीना कर्णावत सहित समस्त पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा।। थाना परिसर में उपस्थित जनप्रतिनिधी, नगरवासी तथा पत्रकार गणों से परिचय करने के पश्चात उन्होंने क्षैत्र में आयोजित होने वाले तीज त्यौहार जैसे रामनवमी, गणगौर, ईद आदि त्योहारों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में चर्चा की साथ ही नगर के चौक चौराहों सहित धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे जनसहयोग से लगवाने की अपील भी की। नगर के चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब अथवा बंद होने की जानकारी होने पर उन्हें दुरस्त कराने की बात भी कही। इस दौरान जनपद अध्यक्ष सरदार रावत, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष विजय महाजन, पूर्व नपाध्यक्ष रवि पटेल, पूर्व पार्षद नकुल कापसे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश वर्मा, पूर्व पार्षद कुलदीप सेंगर, शहर सदर इमरान खान, शकील पठान मोजूद थे।