सेंधवा के लायंस कान्वेंट स्कूल में खगोल प्रदर्शनी आयोजित
सेंधवा। लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने आज अनंत आकाश को धरती पर उतार दिया। यह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि विद्यार्थियों के द्वारा खगोल विज्ञान पर आधारित बहुत ही अद्भुत और विशाल प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी छोटी उम्र में ही ऊँची सोच और अंतरिक्ष को नापने के हौसले को बता दिया। विद्यार्थियों ने लगभग 1 महीने की मेहनत से तैयार की इस प्रदर्शनी में मिल्की वे, गगनयान, मंगलयान के मॉडल जिनमें स्वचलित रोवर, लैंडर आदि थे।इसके अतिरिक्त इसरो को संदेश पहुंचाने वाले सोलर पेनल, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, चंद्रमा का तल,हबल और ज्वेस्ट टेलीस्कोप मॉडल और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित 100 वर्ष पूर्व एवं 100 वर्ष के बाद के इस सौरमंडल की सटीक जानकारी देने वाला सॉफ्टवेयर भी था। इतना ही नहीं एक ऐप भी तैयार किया गया था जिसमें सोलर सिस्टम की लाइव एक्टिविटी को देखा जा सकता है। विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना शक्ति से मंगल ग्रह पर बस्ती, स्पेस शटल, रॉकेट लांचर, नक्षत्रों का जीवन चक्र आदि के जीवित मॉडल प्रस्तुत किए गए जो की आश्चर्यचकित कर देने वाले थे।
संभवत बड़वानी जिले के किसी भी सीबीएसई स्कूल में इस तरह की यह पहली प्रदर्शनी होगी। इस प्रदर्शनी को लेकर बच्चों एवं अभिभावकों के उत्साह का अंदाजा तो इससे लगाया जा सकता है कि तड़के 3रू30 बजे से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आना शुरू हो गया था क्योंकि वे इस रात्रि में अंतरिक्ष को प्रत्यक्ष आंखों से निहारने के लिए बहुत उत्साहित थे। विद्यालय द्वारा प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के टेलीस्कोप भी लगाए गए थे। जिसमें दूरस्थ ग्रह-नक्षत्रों,सूर्य,चन्द्रमा को भी बहुत सरलता से दिखाए जाने की व्यवस्था की गई थी। अभिभावक गण इस प्रदर्शनी को लेकर बहुत ही प्रसन्न हुए और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
विद्यार्थियों की खगोल विज्ञान के प्रति बढ़ती रुचि एवं उनकी जिज्ञासाएँ तथा इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाशने और उन्नत भविष्य निर्माण के उद्देश्य से ही विद्यालय द्वारा एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित की गई है। लायंस क्लब अध्यक्ष श्री श्याम तायल,क्लब के पदाधिकारी एवं स्कूल प्राचार्य प्रशांथ नायर ने विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी को निहारा तथा विद्यार्थियो एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया