बड़वाह; सरदार भवदीप सिंह भाटिया श्री दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष निर्वाचित
विशाल कुमरावत बड़वाह सिक्ख समाज में श्री गुरु सिंघ सभा बड़वाह की सहयोगी वित्तीय संस्था श्री सेवा सोसायटी का निर्वाचन संपन्न हुआ। इसमें सरदार भवदीप सिंह अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। सरदार भवदीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सरदार गुरभेज सिंह भाटिया को 67 वोट से हराया। ज्ञात रहे कि इस संस्था के निर्वाचन हर 3 वर्ष में संपन्न होते है, इसके पूर्व इस संस्था की 3 वर्ष तक बागडोर सरदार रमिंदर सिंह भाटिया ने संभाली।
इस निर्वाचन की प्रक्रिया को चुनाव अधिकारी के रूप में सरदार सतविंदर सिंह भाटिया, त्रिलोचन सिंह भाटिया, सरदार परमजीत सिंह राजपाल, सरदार अमोलक सिंह भाटिया, सुरजीत कौर ने संपन्न करवाई।
समाज के सरदार जसपाल सिंह, रमिंदर सिंह, चरनजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, राजेंदर सिंह,परविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, जोगेंदर सिंह, महेंदर सिंह आदि ने बधाईयां प्रेषित की। और निर्वाचन प्रक्रिया को शांति पूर्ण संपन्न करवाने में विशेष सहयोग करने वाले समाज अध्यक्ष सरदार रविंदर सिंह, सचिव सतविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह का आभार माना