सेंधवा। स्वच्छता रखेंगे आप और हम तो सेंधवा बनेगा नंबर वन
सेंधवा। रमन बोरखडे। ’कहते हैं बूंद बूंद से भरता है सागर’, बस उसी तर्ज पर स्वच्छता में सेंधवा को देश में नंबर वन बनाने के लिए हम में से हर एक नागरिक का योगदान जरूरी है बस….. इसी संदेश के साथ आज ’हम साइकिल वाले ग्रुप द्वारा नवरात्रि पर लगने वाले’ ग्रुप द्वारा मेले में लोगों को स्वच्छता रखने हेतु प्रेरित करते हुए एक पहल करते हुए स्टॉल लगाई गई।। जहां पर ’सेवा साथी संस्था द्वारा बनवाए जा रही कपड़ों की थैलियां ₹15 लागत मूल्य पर लोगों को उपलब्ध कराई गई’ थैलियों पर संदेश दिया जा रहा है ’स्वच्छ सेंधवा प्लास्टिक मुक्त सेंधवा’…. साथ ही साथ मेले में आने वाले शहर वीडियो और दुकान वालों को भी रूबरू मिलकर स्वच्छता रखने की समझाइए भी दी गई.. इस दौरान ग्रुप द्वारा लगभग सवा 210 से थालिया लोगों को लागत मूल्य पर उपलब्ध कराई गई है … इस दौरान ग्रुप के सदस्यों द्वारा लोगों को पंपलेट भी वितरित किए गए जिसमें स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया गया है ज्ञात हो कि ग्रुप के सदस्यों द्वारा विगत चार महीना से यह मुहिम हर रविवार चलाई जाती है जिसमें शहर में साइकिल पर घूम कर शहर वासियों को स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
यह रहे मौजूद-
इस दौरान ग्रुप के मनोज सोहनी, दिलीप झवर, एंटी मालवीया, पंकज चौधरी, समीर दापोरकर, डॉ पीयूष झवर, डॉ शिरीष दुबे, प्रमोद सिंव्हल, निलेश भावसार, चेतन कानूनगो, अखिलेश मंडलोई, श्रीकांत गोयल ,सतीश वाघ, पंकज वाकडे, हर्षित भावसार , शुभी जैन, अथर्व अग्रवाल, अमन गर्ग, प्रतीक गर्ग अमन अग्रवाल,ब्रांड एंबेसेडर डॉ अश्विन जैन मौजूद रहे।