बड़वानीमुख्य खबरे
खेतिया पुलिस द्वारा ग्राम राखीबुजुर्ग में ली गई पुलिस चौपाल

खेतिया से राजेश नाहर
बड़वानी जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनिता मण्डलोई व थाना खेतिया के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ग्राम राखीबुजुर्ग में आगामी भगोरिया, होली त्यौहारों के संबंध में गांव सरपंच, पटेल एवं वरिष्ठ नागरिको की मिटिंग एवं पुलिस चौपाल लगाई गई।

जिसमें ग्रामवासियो को नशा मुक्ति, नशे से परिवार व समाज पर होने वाले दुष्प्रभाव, यातायात के नियमो का पालन व सुरक्षा, सायबर संबंधी अपराध, महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरुक किया गया तथा गांव सरपंच, पटेल एवं वरिष्ठ नागरिकों को आगामी भगौरिया, होली एवं मेला सौहार्द पूर्ण मिल-जूल कर मनाने की समझाईस दी गई।
