खेतिया; नगर पंचायत अध्यक्ष ने पहला टीका लगाकर किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

खेतिया से राजेश नाहर। मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक को टीबी रोग से बचाव हेतु आज से बीसीजी का टीकाकरण प्रारंभ किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री दशरथ निकुम ने टीकाकरण केंद्र का फीता काटकर भारत माता का पूजन कर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए स्वयं पहला टीका लगवाया व नागरिकों से अपील की कि मैंने टिका लगवाया है आप सब भी टीका अवश्य लगवाये।

मध्य प्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया में आज से वरिष्ठ नागरिकों हेतु बीसीजी के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दर्शन जाधव के अनुसार प्रत्येक सोमवार व गुरुवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों का ठब्ळ टीकाकरण किया जाएगा ऐसे परिवार जहां टीबी रोग रहा है चाहे उनकी उम्र 60 वर्ष से कम रही हो उन्हें भी टीकाकरण करना है उन्होंने अपील करते हुए वरिष्ठनागरिकों से अनुरोध किया कि सभी अपना टीकाकरण अवश्य कराये इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित निकुम, पवन शर्मा, रामचंद्र सोनीस,डॉ जाधव,व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
टीकाकरण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने पहला टीका लगवाया, फिर वरिष्ठ महिला लक्ष्मीबाई, वरिष्ठ महिला पण्डित निकुम के टीकाकरण के बाद स्वास्थ्य केंद्र खेतिया में कार्यरत एएनएम राधा बड़ोदिया ने भी टीका लगवाया।आज से प्रारम्भ अभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खेतिया में प्रत्येक सोमवार व गुरुवार वरिष्ठ नागरिकों हेतु ठब्ळ का टीकाकरण किया जाएगा।
