सेंधवा; राजस्थान नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में छात्रा पांचाली ने सहभागिता की

सेंधवा। राजस्थान नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में शासकीय पीजी कॉलेज के बी.एस.सी तृतीय वर्ष की छात्रा पांचाली कन्नौजे ने सहभागिता की। शिविर प्रज्ञा सागर महाविद्यालय पचोर जिला राजगढ़ में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं के अंदर राष्ट्र निर्माण और देशभक्ति की भावना जागृत करना है। इसमें परियोजना कार्य दिए जाते हैं। जिसमें गांव की सफाई, तालाब की खुदाई, गांव का सर्वे, बौद्धिक गतिविधियां नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयो से आए छात्र- छात्राओं को एक दूसरे की भाषा एवं संस्कृति को जानने का मौका मिला। इस शिविर में शिविरार्थियो के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास पर बल दिया गया। पांचाली कन्नोजे ने बताया इस शिविर में मैंने अपने पूरे मध्य प्रदेश की संस्कृति को जाना। इस शिविर में हमें बताया गया की हमे परोपकार की भावना से कार्य करना चाहिए। इस शिविर में मैंने मिनी इंडिया को महसूस किया। हमें हमारी मातृभाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए और सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए।