सेंधवा ; कल से प्रारंभ होगा खाटू श्याम सप्ताह, प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे होंगा अभिषेक
सेंधवा
नगर के खाटू श्याम मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खाटू श्याम सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन विभिन्न आयोजन के साथ ही फागुन शुक्ल द्वादशी को हवन की पूर्णाहुति एवं प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
क्षेत्र के सबसे प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खाटू श्याम सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। जो 15 मार्च से 21 मार्च तक चलेगा समिति के सदस्यों ने बताया कि 15 मार्च को प्रातः 5:00 बजे बाबा का अभिषेक, दोपहर 4:00 से मा शाकंभरी देवी का मंगल पाठ, 16 मार्च को प्रातः 5:00 बजे बाबा का अभिषेक शाम 4 बजे जीण माता का मंगल पाठ, 17 मार्च को प्रातः 5:00 बजे बाबा का अभिषेक रात्रि 8:00 बजे भव्य सुंदरकांड का आयोजन रखा गया है। जिसमें विभिन्न मंडलों द्वारा माता का गुणगान एवं कुबेर भंडारी सुंदरकांड समिति सेंधवा द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। वही 18 मार्च से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से खाटू श्याम बाबा के हवन का आयोजन होगा, जो 21 मार्च को 11:45 बजे पूर्णाहुति के पश्चात समाप्त होगा। 20 मार्च फागुन शुक्ला ग्यारस के दिन विशेष श्याम कीर्तन का आयोजन भी समिति द्वारा किया गया है जिसमें धार से प्रदीप कुमावत एवं धामनोद से श्रीमती लता ठाकुर व सेंधवा से ओजस शर्मा अपनी मधुर आवाज से बाबा का गुणगान करेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि फागुन शुक्ल द्वादशी को बाबा का 51 लीटर दूध से प्रातः 5:00 बजे विशेष अभिषेक किया जाएगा, साथ ही बाबा का आकर्षक श्रृंगार एवं 56 भोग प्रसादी व भंडारा प्रसादी का भी आयोजन होगा। समिति के सदस्य ने समस्त खाटू श्याम भक्तों से संपूर्ण आयोजन में सम्मिलित होने का आग्रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।