बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; धोबड़िया तालाब के जिर्णोद्धार के कार्यो का किया भूमिपूजन

बड़वानी। अमृत 2.0 मिशन अन्तर्गत धोबडिया तालाब के जिर्णाेध्दार के कार्याे की लागत रुपये 163.75 लाख का भूमिपूजन श्री गजेन्द्र सिंह पटेल लोकसभा सांसद खरगोन बड़वानी क्षेत्र, श्री राजेन मण्डलोई विधायक विधानसभा बड़वानी, श्री कमलनयन इंगले जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्री विक्रम चौहान महामंत्री भाजपा, श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बड़वानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर परबड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकगण एवं अन्य वरिष्ठ राजनैनिक पदाधिकारीगण निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।