बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाने और मुआवजा दिलाने की मांग, जनसुनवाई में कुल 34 आवेदन आए।

बड़वानी। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने 34 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
क्षतिग्रस्त मकान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलवाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम उटावद की श्रीमती सलिताबाई पति कुतरिया निवासी उटावद ने आवेदन देकर बताया कि 16 सितम्बर 2023 को नर्मदा नदी में अधिक पानी आने से उनका मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ही घरेलू सामान भी बह गया था । जिसकी सर्वे अनुसार 50 हजार की राशि प्राप्त हुई है। परन्तु मुझे प्लाट व पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को एनव्हीडीए के कार्यपालन यंत्री को भेजकर आवेदन का परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिये ।
किसान सम्मान निधि का लाभ दिलवाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम चिचली निवासी श्री सालकराम पिता नरसिंह ने आवेदन देकर बताया कि उनकी जमीन पटवारी हल्का नम्बर 01 में स्थित है। मुझे पिछले तीन वर्षो से किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को तहसीलदार ठीकरी को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।
अतिक्रमण हटवाया जाये
जनसुनवाई में ग्राम चिखल्या निवासियो द्वारा आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत चिखल्या के टाण्डा फल्या में सघन बस्ती में रास्ते के उपर लोगो द्वारा मकान एवं ओटलो निर्माण कर लिया गया है। जिसके कारण मुख्य रास्ता सकरा होने से आवाजाही में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये बस्ती के मुख्य रास्ता पर निर्मित ओटलो को हटवाया जाये ।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को तहसीलदार बड़वानी को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।
बीपीएल कार्ड बनवाया जाये
जनसुनवाई में सुतार मोहल्ला बड़वानी निवासी श्री बंशीलाल पिता रामलाल चौहान ने आवेदन देकर बताया कि वे किराये के मकान में रहकर मजदूरी का कार्य करता है। मेरे नाम से नगरपालिका बड़वानी के द्वारा बीपीएल का राशन कार्ड बन जाने से मुझे शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मेरे परिजनो को प्राप्त हो सके ।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को एसडीएम बड़वानी को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!