बड़वानीमुख्य खबरे
वर्ष 2024-25 हेतु मदिरा दुकानों के निष्पादन हेतु ऑनलाईन टेण्डर आवेदन आमंत्रित

बड़वानी। बड़वानी जिले की टेण्डर के द्वितीय चरण से शेष रहे 03 मदिरा दुकान समूहों की 10 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निष्पादन हेतु ई-टेण्डर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। ई-टेण्डर आवेदन पत्र डच् टेंण्डर पोर्टल पर 12 से 15 मार्च की सांय 2 बजे तक ऑनलाईन डाउनलोड एवं सबमिट किए जा सकते है।
जिला आबकारी अधिकारी बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार 15 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन किया जायेगा। ई-टेण्डर के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए आबकारी कार्यालय बड़वानी से (अवकाश के दिनों सहित) सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही एनआईसी के पोर्टल https://mptenders.gov.in पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।