शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव को दी जाएगी श्रद्धांजलि, पांच विभुतियां होगी सम्मानित
श्री गीतारामेश्वरम् ट्रस्ट एवं नेताजी सुभाष मंच द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी
इंदौर। भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए। 23 मार्च यानि, देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर सपूतों का 93वां शहीद दिवस है। इस अवसर श्री गीतारामेश्वरम् ट्रस्ट एवं नेताजी सुभाष मंच द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी। आयोजन शनिवार, 23 मार्च 2024, को प्रात: 10.30 बजे रीगल तिराह स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंडियन कॉफी हाउस में आयोजित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल और मंच अध्यक्ष मदन परमालिया ने संयुक्त रूप से बताया कि इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान देने वालों में डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र, समाजसेवी राजेन्द्र बावेल जैन, समाजसेवी गोविंद राठौर, शिक्षा के क्षेत्र में विगत 32 वर्षों से सेवा कार्य के लिए राजेन्द्र चंदेल एवं आजाद हिंद फौज के सैनानी केशव राव कामले के पुत्र श्याम कामले को सम्मानित किया जाएगा।