सेंधवा
गणेश राठौड राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/03/11sendhwa-02-780x470.jpg)
सेंधवा। अखिल भारतीय राठौड़ क्षत्रिय महासभा की बैठक में राष्ट्रीय युवा संगठन के राष्ट्रीय मंत्री पद पर सेंधवा के गणेश राठौड़ को नियुक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय राठौड़ क्षत्रिय महासभा की बैठक सीहोर में आयोजित की गई। बैठक में समाज हित के कई निर्णय लेकर राष्ट्रीय युवा कार्यकारणी की घोषणा कर सेंधवा के राठौड़ समाज के गणेश राठौड़ को राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया गया। सभी कार्यकारणी के सदस्यों को प्रसिद्ध संत प्रदीप मिश्रा ने सबको पद की शपथ दिलाई।