खरगोन पुलिस ने चोरी की वारदाते करने वाले पारदी गेंग का किया पर्दाफाश, 6 पुरूष ओर 3 महिलाऐ गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार
खरगोन दिनेश गीते खरगोन में हो रही लगातार चोरी की घटनाओ को गंभीरता से संज्ञान में लेते खरगोन पुलिस ने बेग लिफ्टिंग की घटना मे पारदी गिरोह के 6 पुरूष सदस्यो ओर 3 महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है तथा इस गिरोह का एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार पारदी गेंग के सदस्य सुनसान जगहों पर अपना अस्थाई डेरा लगाकर आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। इस गिरोह के सदस्यों ने कुल 6 चोरी वारदाते करना कबूल किया है।
घटना नंबर 01-
दिनांक 06.12.2023 को फरियादी अमृतलाल निवासी संजय नगर झिरन्या थाना चैनपुर मे सूचना दी कि उसकी गल्ला दुकान रतनपुर रोड झिरन्या से कुल रुपये 2,10,000/- रुपये (दो लाख दस हजार रुपये), अजय पिता पूनमचंद तंवर जाति लोढ उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मारुगढ की पिकअप गाड़ी में रखे नगदी 1,70,000/- (एक लाख सत्तर हजारु रुपये) दो अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गये एवं नरेन्द्र पिता अनोखीलाल जायसवाल निवासी झिरन्या की गल्ला दुकान से रुपये चोरी करने का प्रयास किया गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 433/2023 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
घटना नंबर 02 –
दिनांक 12.12.2023 को फरियादी संयज यादव निवासी बेहरामपुर टेमा थाना गोगांबा ने थाना कोतवाली
पर रिपोर्ट किया की वह मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था। खण्डवा रोड़ पर किराना सामान लेने के लिये रुका तब रुपये की
थैली मोटर सायकल के हेन्डल पर टांग दी थी। किराना सामान लेकर वापस आकर देखा तो रुपये की थैली मोटर सायकल के
हेन्डल पर नही दिखी। 01 लाख 52 हजार रुपये रखे थैली को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। थाने पर रिपोर्ट अपराध क्रमांक 701/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना नंबर 03 –
दिनांक 20.02.2024 को थाना भीकनगाँव पर फरियादी की दुकान में रखा लोहे का गल्ला कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए जिसमें करीब नगदी 5000/- रुपये एवं आवश्यक दस्तावेज ज थे। थे। थाने पर अपराध क्रमांक 102/24 धारा 380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
घटना नंबर 04 –
दिनांक 24.02.2024 को फरियादी दिनेश निवासी नारायाणपुरा ने थाना मेनगांव पर बताया की उसकी सुखपुरी मे सागर ट्रेडर्स पशु आहार दुकान के काउंटर से नगदी 8000 रूपये चुराकर ले गया कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए है। उक्त घटना पर से थाना मेनगांव पर 57/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
घटना नंबर 05-
दिनांक 01.03.24 को थाना कोतवाली खरगोन पर फरियादी ने बताया की काउंटर पर कैलाश मदन की
दुकान पर 01 लाख 15 हजार रूपये नगद दे दिये, और सामान के बील को जैब में रखने लगा बचे हुए 01 लाख 85 हजार रूपये कोई अज्ञात बदमाश ने चोरी कर लिए है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 105/24 धारा 454,380 भादवि का कायम किया जाकर अपराध विवेचना में लिया गया है।
घटना नंबर 06-
दिनांक 03.03.2024 को फरियादी योगेश पिता लक्ष्मण सोनी थाना चैनपुर पर रिपोर्ट किया की हाट बाजार में सोना चाँदी के आभुषण बेचने की दुकान लगाता हूँ। शाम को बाजार करने के बाद करीबन 05.15 बजे अपनी दुकान बन्द करके दकान का सामान झोलों में भरकर (पैक) करके 06 झोले भरकर रख दिये थे। किसी अज्ञात बदमाशों के द्वारा मेरे 06 झोलों मे से 01 झोला जिसमे सोने एवं चांदी के आभुषण किमती लगभग 06 लाख 20 हजार रूपये के झोले में भरकर रखे थे उसी झोले को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 60/2024 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।