बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; कलेक्टर ने किया विकासखण्ड राजपुर का दौरा, निर्देशित किया कि कार्य का गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में पूर्ण हो, किसी भी स्थिति में क्वालिटी के साथ समझौता नही किया जाये

बड़वानी /कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बुधवार को विकासखण्ड राजपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होने सर्वप्रथम राजपुर में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निर्माण ऐजेंसी के पदाधिकारियों से नक्शे के माध्यम से जाना कि कहां पर कौन सा भवन बन रहा है। उन्होने निर्माण ऐजेंसी के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य का गुणवत्तायुक्त एवं समय सीमा में पूर्ण हो, किसी भी स्थिति में क्वालिटी के साथ समझौता नही किया जाये। साथ ही भवन की बेहतर तराई भी की जाये, जिससे की भवन मजबूती के साथ बनकर तैयार हो। इस दौरान उन्होने यह भी निर्देशित किया कि स्कूल में पानी की व्यवस्था के लिए जल निगम की लाईन को भी जोड़ा जाये।

उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा कक्षा केजी से लेकर 12 तक की शिक्षा एक ही जगह पर देने के लिए सीएम राईज स्कूल जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों में बनाये जा रहे है, जिससे कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर का किया निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने अपने दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर का निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन रजिस्टर, ओपीडी, दवाई वितरण कक्ष, पैथोलाजी, एक्सरे कक्ष, भर्ती कक्ष, प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने लेब टेक्निशियन से यह जाना कि अस्पताल में कितने प्रकार की जांच की जाती है। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं के सभी जरूरी टेस्ट अनिवार्य रूप से किये जाये। विशेष रूप से सिकलसेल एनीमिया, एचआईवी एवं थायराइड टेस्ट किया जाये। अगर गर्भवती महिला का कोई टेस्ट पाजिटिव आता है तो उसकी काउंसलिंग करते हुए उसे गर्भावस्था में क्या-क्या सावधानियां रखना है, इस बारे में तथा बीमारी के उपचार के बारे में विस्तार से बताये।

राजस्व महाअभियान का किया निरीक्षण

कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग अपने दौरे के दौरान ग्राम ओझर पहुंचकर राजस्व महाअभियान के तहत किये जाने वाले कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने पटवारी से अपने समक्ष हितग्राही का समग्र ईकेवायसी करवाया एवं बी 1 वाचन के पश्चात् कितने फौती नामांतरण पाये गये है, इसकी जानकारी भी प्राप्त की। साथ ही ग्राम के सचिव को निर्देशित किया कि वे शिविर लगाकर ग्रामीणों के समग्र ईकेवायसी के कार्य को पूर्ण करे।

आयुष मेगा शिविर में पहुंचे कलेक्टर

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ओझर नगर में आयुष विभाग द्वारा लगाये गये आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने शिविर में किन बीमारियों के मरीज आये है, तथा उन्हे कौन-कौन सी औषधियां दी जाती है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की।

एसडीएम से प्राप्त की राजस्व महाअभियान की जानकारी

कलेक्टर अपने दौरे के दौरान एसडीएम कार्यालय राजपुर पहुंचे जहां पर उन्होने एसडीएम श्री जितेन्द्र पटेल से राजस्व महाअभियान की प्रगति सहित राजस्व विभाग की अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही राजस्व न्यायालय में चल रहे प्रकरणों के बारे में जानकारी ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!