सेंधवा; स्वच्छता और जल प्रदाय के लिए नपा ने दो ट्रेक्टर क्रय किए

सेंधवा। स्वच्छता मिशन व जलप्रदाय की समस्या के निराकरण के लिए नगरपालिका ने दो ट्रेक्टर क्रय किए। नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने पूजा कर सफाई विभाग व जलप्रदाय को ट्रेक्टर सौंप दिए।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छता मिशन के तहत नगर की साफ सफाई के लिए एक ट्रेक्टर की आवश्यकता थी। नपा के पास जो ट्रेक्टर संचालित है, वह पुराना होकर बार बार खराब हो रहा था। उसके सुधार कार्य पर अधिक राशि व्यय होने से नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव व उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने नगर पालिका के लिए दो नए ट्रेक्टर खरीदने का निर्देश दिया था। जिसमे से एक ट्रेक्टर नगर में जल वितरण व जलप्रदाय के लिए कार्य हेतु उपयोग में लिया जा सकता हैं। जलप्रदाय में भी एक ही ट्रेक्टर संचालित होकर बार बार खराबी होने की शिकायत रहती है। जिसे अभी सुधरा भी गया था। अब दो नए ट्रेक्टर आने से एक स्वच्छता मिशन के तहत सफाई विभाग को व एक ट्रेक्टर जलप्रदाय को दिए जाने का निर्णय लिया गया। दोनों ट्रेक्टर का शुक्रवार को नपा कार्यालय पर इसका पूजन कर नपा को सोपा गया। इस अवसर पर सीएमओ मधु चौधरी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी, भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, पार्षद छोटू चौधरी, अनिता धामोने, कांताबाई यादव, गणेश राठौड़, प्रकाश निकुम, गोपाल भवरे, सचिन शर्मा, मौजूद थे।
