बड़वाह; हम फाउंडेशन भारत बड़वाह संस्कृति शाखा का पुनर्गठन कर कार्यकारिणी घोषित, नीति देशवाली बनी अध्यक्ष

विशाल कुमरावत बड़वाह
साहचार्य ,सहयोग,सेवा,संस्कार संस्कृति की भावना का अलख जगा कर समाज के कल्याण में अपना अमूल्य योगदान देना ही हम फाउंडेशन भारत की नीति को बड़ाते हुए। आज बैठक का आयोजन हुआ ।बैठक में सभी की सर्वसम्मति से , नर्मदा परिक्रमा वासियों को नागेश्वर मंदिर पर माह में एक बार भोजन की व्यवस्था ,ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत हो चुकी है।अतः बड़वाह के चिन्हित पार्कों में पक्षियों के लिए सिकोरे लगाना । सभी साथियों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा गया। एवं शाखा में अच्छे और सामाजिक कार्यों में सहभागिता करने वाले नए सदस्यो को शाखा में सदस्य बना कर शामिल करना।नवीन सत्र हेतु संस्कृति शाखा बड़वाह का पुनर्गठन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शाखा संयोजक शिवराज वर्मा और विमला चौधरी सह संयोजक महिला सहभागिता प्रमुख मालवा प्रांत की उपस्थिति में अर्चना आरस जिलाध्यक्ष के सानिध्य में शुक्रवार बड़वाह संस्कृति शाखा का पुनर्गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से, शाखा सरंक्षक हंसा कानुडे सह संयोजक, राधे ठाकुर शाखा अध्यक्ष,नीति देशवाली सचिव प्रिया चंद्रवंशी उपाध्यक्ष, रीना वर्मा और राकेश शर्मा महिला सहभागिता प्रमुख, प्रीतिमा गंगराड़े कोषाध्यक्ष,प्रवीण श्रीमाली संचालक,परेश विजयवर्गीय प्रवक्ता,डी एस चौहान संघठन मंत्री,विशाल सोनी,महामंत्री गौरीशंकर शर्मा, मीडिया प्रभारी विजय सिंह चौहान,सेवा संस्कार प्रमुख कविता चौहान सह सेवा संस्कार प्रमुख,ज्योति शर्मा सह सचिव, सोनाली कुचेकर सेवा प्रमुख, कृतिका राशिनकर सह सेवा प्रमुख,सारिका खेड़ेकर युवा एवं बाल कल्याण,रश्मि विश्वा और नैना सोनी सह संगठन मंत्री, माला सोनी व्यस्थापक,आशा गंगराड़े स्वास्थ्य सेवा प्रमुख, जसप्रीत छाबड़ा और प्रितीबाला शर्मा नियुक्त किए गए। और प्रियंका पाराशर को जिला कार्यकारिणी हेतु अनुमोदित किया गया।सभी नवनियुक्त हम फाउंडेशन भारत बड़वाह संस्कृति शाखा के पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
