सेंधवा; लूट मामले के फरार बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सेंधवा। वासवी रोडपर हुई लूट मामले के आरोपी को गिरपफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेजा गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धारा 394,420 भादवि के फरार आरोपी नाना उर्फ कैलाश पिता धनु भील निवासी सिरपुर फलिया नागलवाड़ी जो वासवी रोड पर 12 फरवरी को हुई लूट की वारदात में फ़रार था। जिसके लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण दिलीप कुमार पूरी द्वारा सूचना पर तत्काल टीम गठित कर मुखबिर के बताए अनुसार नागलवाड़ी थाने से आरक्षक संदीप पाटीदार को साथ लेकर सिरपुर फल्या ग्राम नागलवाड़ी में आरोपी के घर दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा। थाना लाकर पूछताछ की गई। जिसे अपराध संबंधी जुर्म स्वीकार किया बाद आरोपी कैलाश उर्फ नाना को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
इनकी रही विशेष भूमिका-
निरीक्षक दिलीप पूरी थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण, एएसआई संजय पांडे, प्रआर 65 विनोद मीणा, आर 683 दिलीप कन्नौज, आर 637 समरथ कायोगदान रहा।