बडवानी; पति निकला पत्नि का हत्यारा, सिलावद पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

बडवानी। जिले के सिलावद पुलिस थाना क्षेत्र में 23.02.2024 को ग्राम जुनाझिरा में महिला मर्ग की सूचना प्राप्त होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था। मृतिका मीलाबाई उर्फ लीलाबाई के शरीर पर आई चोटों, शार्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में आई चोटों एवं घटना स्थल संदेहास्पद होने से पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा उनि. कविता कनेश थाना प्रभारी सिलावद को मर्ग जांच बारिकी से करने हेतु आदेशित किया गया। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, उप पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री महेश सुनैया के मार्गदर्शन में उनि. कविता कनेश द्वारा मर्ग की बारिकी से जांच करते साक्षियों के कथन लेख किये गये। कथनों के आधार पर पता चला कि मृतिका का पति करणसिंग पिता गणस्या सिसौदिया जाति मानकर उम्र 60 वर्ष निवासी जुनाझिरा थाना सिलावद द्वारा अपनी पत्नि मीलाबाई उर्फ लीलाबाई पति करणसिंग सिसोदिया जाति मानकर उम्र 58 वर्ष नि. जुनाझिरा के साथ आये दिन मारपीट करता रहता था।
इसी बात को लेकर घटना वाले दिन पत्नी मीलाबाई उर्फ लीलाबाई द्वारा घर छोड़ने की बात कहने पर पति द्वारा अपनी पत्नि मीलाबाई उर्फ लीलाबाई पति करणसिंग सिसोदिया उम्र 58 वर्ष नि. जुनाझिरा को जान से मारने कि नियत से पत्थर से मारपीट कर हत्या कर दी गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु उनि. कविता कनेश थाना प्रभारी पुलिस थाना सिलावद को आदेशित किया गया था। जिसके तारतम्य में एक पुलिस टीम का गठन कर उक्त प्रकरण में आरोपी करणसिंग पिता गणस्या सिसौदिया जाति मानकर उम्र 60 वर्ष निवासी जुनाझिरा थाना सिलावद की शीघ्रता से तलाश कर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय बड़वानी पेश किया गया।
इनकी रही विशेष भूमिका-
उक्त कार्यवाही में उनि. कविता कनेश थाना प्रभारी सिलावद, का.सउनि. उमाशंकर मुजाल्दे, का.सउनि. कृष्ण कुमार आर्य, का. प्रआर. 349 यशवंत यादव, का.प्रआर. 89 ईश्वरसिंह , का.प्रआर. 137 बाबुलाल, आर.चा. 112 सावन ,म.आर. 595 आरती का सराहनीय योगदान रहा है।