बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

बडवानी; गुम नाबालिक बालिका को ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत ढूंढ कर किया दस्तयाब

बडवानी। सिरपुर (महाराष्ट) से गुम हुई नाबालिग बालिका को बडवानी पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से बालिका को ढूंढ कर दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा नाबालिग गुम बालक/बालिकाओं के संबंध में संवेदनशील होकर ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत गुम नाबालिक बालक बालिकाओं को ढूंढ कर दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में 25 फरवरी की रात्रि में पुलिस थाना सिरपुर -महाराष्ट पुलिस स्टाँफ पुलिस चौकी बिजासन, थाना सेन्धवा गामीण पर उपस्थित हुए। पुलिस ने सूचना दी कि उनके थाना क्षेत्र से कल दोपहर 2 बजे बाइक. पर एक नाबालिक लड़की को बिठाकर ले आया है। जिसकी सूचना महाराष्ट में लड़की के पिता द्वारा पुलिस थाना सिरपुर में दी। उसके बाद रात में पुलिस थाना सिरपुर, महाराष्ट का पुलिस स्टाँफ पुलिस चौकी बिजासन पहुँचा। जहाँ उनके द्रारा घटनाक्रम बताया। मामला नाबलिक बालिका से संबंधित होने से सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

नाबलिक बालिका का पता करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार व एसडीओपी श्री कमल चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी सेन्धवा ग्रामीण श्री दिलीप पुरी के द्वारा पुलिस थाना सिरपुर की पुलिस के साथ मिलकर एक टीम गठित की गई। टीम के दारा गुमशुदा के चौकी क्षेत्र में रिश्तेदारो का पता लगाया गया। साथ ही हर रिशतेदार के घर पर जाकर तलाश किया गया। रात में 3 घंन्टे की कड़ी मेहनत के दौरान गुमशुदा बालिका उनके रिश्तेदारो के पास मिली। बालिका द्वारा बताया गया कि वह बचपन से उनके रिश्तेदारो के पास बडी हुई है और कुछ दिन पहले उसके पिताजी और उसकी दुसरी मम्मी उसे अपने साथ ले गये थे, लेकिन वहाँ उसे उनके साथ अच्छा नही लगता था। जिस कारण से वह वापस अपने गाँव अपने रिश्तेदार के पास अपनी मर्जी से वापस आ गई। लडकी के कहे अनुसार उसके रिश्तेदारो के साथ ही मौके पर सुर्पुद किया। परिजनों के द्वारा बालिका मिल जाने पर बडवानी पुलिस और शिरपुर, महाराष्ट पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इनकी रही विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी सेन्धवा ग्रामीण श्री दिलीप पुरी, चौकी प्रभारी बिजासन सउनि अनिल दसौधी, आर. सुनिल वास्केल, पुलिस थाना सिरपुर शहर के उनि सुरेश, आर. बटु, प्रंशांत, विनोद का सराहनीय योगदान रहा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!