
Indore। अग्रवाल कोल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय डाक विभाग द्वारा कस्टमाइज्ड माय स्टैंप एवं विशेष आवरण का अनावरण एक भव्य कार्यक्रम के दौरान किया गया । इस अवसर पर सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र द्वारा बताया गया कि संभवतः यह मध्य प्रदेश डाक परिमंडल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी औद्योगिक संस्थान पर कस्टमाइज माय स्टैंप जारी किया गया । सुश्री प्रीती अग्रवाल ने वर्तमान परिवेश में डाक विभाग की महत्ता एवं दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर अग्रवाल कोल इंडस्ट्रीज के 50 वे स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष आवरण का अनावरण भी किया इस अवसर पर श्री विनोद अग्रवाल, श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल, श्री तपन अग्रवाल, श्री धर्मपाल अग्रवाल, श्री संजय अग्रवाल, प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग, उप अधीक्षक, वरिष्ठ पोस्टमास्टर इंदौर जीपीओ एवं मैनेजर बिजनेस पोस्ट विशेष रूप से उपस्थित थे ।