बड़वानी जिले में अवैध शराब एवं गोवंश परिवहन के विरुद्ध जारी है प्रभावी कार्रवाई

बड़वानी। रमन बोरखडे।
बड़वानी जिले की पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में जिलेभर में अवैध शराब एवं अवैद्य गौवंश के परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है और जारी है। पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार बड़वानी पुलिस ने अवैध गोवंश में विरुद्ध वर्ष 2023 में 90 प्रकरण बनाकर 138 आरोपी आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर 1052 गोवंश कीमत 2 करोड़ 5 लाख 52 हजार 350 रुपए जब तक किए गए हैं व गोवंश परिवहन करने वाले 72 वाहन जप्त किए जिनकी कीमत 8 करोड़ 88 लाख 10 हजार रुपए है।
इसी प्रकार अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वर्ष 2023 में 3158 प्रकरण बनाए जाकर 3202 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है 91981 लीटर अवैध शराब कीमती 4 करोड़ 13 लाख 75 हजार 201 रुपए कीमत की शराब जप्त की गई है। इस कार्यवाही में 25 चार पहिया वाहन व 54 दो पहिया वाहन जब्त किए गए हैं । जिनकी कीमत 1 करोड़ 68 लाख 13 हजार रुपए है व 34 वाहनों के विरुद्ध राजसात की कार्रवाई गई है ।
उल्लेखनीय है कि अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस द्वारा वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में ढाई गुना अधिक कार्रवाई की गई है।