इंदौरशिक्षा-रोजगार

सक्सेस स्टोरी तो हम बच्चो को बताते है लेकिन फेलियर स्टोरी भी बताना चाहिए-डॉ पवन राठी

मनोचिकित्सक ने फेलियर एक्सेप्ट करने पर चर्चा

इंदौर। एक विद्यालय का हॉल जो बच्चो , पैरेंट्स , टीचर्स और ग्रैंड पैरेंट्स से भरा हुआ था और मौका था विद्यासागर स्कूल के ग्रेजुएशन सेरेमनी और ग्रैंड पैरेंट्स मीट का जिसमें क्रिएट स्टोरीज एनजीओ की तरफ से मनोचिकित्सक डॉ पवन राठी ने सभी को संबोधित किया एवं फेलियर एक्सेप्ट करने पर चर्चा की । स्कूल प्रिंसिपल भावना पुजारी इस मौके पर मौजूद थी ।
साइकेट्रिस्ट डॉ पवन राठी बताया की जैसे हम अपने बच्चो को सफलता के मंत्र देते है वैसे ही फेलियर एक्सेप्ट करना भी सिखाएं , सक्सेस स्टोरी तो हम बच्चो को बताते है लेकिन फेलियर स्टोरी भी बताना चाहिए ।
उन्हे बताए फेलियर मतलब है की आपने कोशिश करी है यानी हिम्मत है आपमें एवं रिस्क लेने की क्षमता है ।
आज हर कोई एक जैसा नही है , ना ही हर बच्चे की सोच एक जैसी है इसलिए बच्चो को कंपेयर ना करें । हर बच्चे में अपनी एक काबिलियत है और स्ट्रेंथ है वो पहचाने एवं उन्हे ये सिखाए की एग्जाम हमारे जीवन का सिर्फ एक पड़ाव है । असफलता हमें निराश जरूर करती है, लेकिन हमें उससे भी सबक सीखना चाहिए ताकि भविष्य में हम अपनी गलतियों को ना दोहराएं ।
पैरेंट्स समझे की वे घर पर भी कंपेरिजन न करें बच्चो में , ये एक अनहेल्थी कॉम्पिटिशन पैदा करता है और एग्जाम के अलावा भी लंबे समय में रिश्तों के लिए भी खतरनाक हो जाता है । पेरेंट्स को समझना चाहिए की परीक्षा उनके बच्चों की साल भर की मेहनत का प्रूफ नहीं है और यही बात उन्हें बच्चों को समझानी होगी ।

यदि बच्चे के नेचर के कुछ बदलाव नज़र आये या कुछ गतिविदी बच्चा ऐसी करे जो वो नहीं करता या वो शांत रहे एवं उसके डेली रूटीन में बदलाव नज़र आये तो हमें समझ जाना चाहिए की बच्चा किसी चीज़ से परेशान है एवं हमे उसे शांतिपूर्वक ढूंड के साल्व करना होगा अन्यथा बच्चा डिप्रेशन में जा सकता है , बच्चे की उदासी को नज़रंदाज़ न कर्रे । बचपन का डिप्रेशन सामान्य से अलग होता है और रोज़मर्रा की भावनाएँ जो बच्चे के विकसित होने पर होती हैं। सिर्फ इसलिए कि एक बच्चा दुखी लगता है जरूरी नहीं कि वह महत्वपूर्ण डिप्रेशन है । यदि उदासी लगातार बनी रहती है, या सामान्य सामाजिक गतिविधियों, रुचियों, स्कूलवर्क या पारिवारिक जीवन में हस्तक्षेप करती है, तो यह संकेत दे सकता है कि उसे अवसाद की बीमारी है । ध्यान रखें कि डिप्रेशन एक गंभीर बीमारी है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!