वार्ड क्रमांक 84 के नागरिकों ने राजा मांधवानी को दिया समर्थन

कहा विधायक ने कभी आकर भी नहीं देखा की हालत क्या है ?
इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा माधवानी को आज जनसंपर्क के दौरान वार्ड क्रमांक 84 के नागरिकों के द्वारा समर्थन दिया गया । इन नागरिकों का दर्द यह है कि इस क्षेत्र की विधायक ने कभी आकर भी नहीं देखा कि इस वार्ड की स्थिति क्या है ?
मंडवानी ने आज इस वार्ड के हर गली मोहल्ले में जाकर जनसंपर्क किया। हर घर पर उनका स्वागत किया गया। क्षेत्र में रहने वाले लोगों के द्वारा पूरे क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी भी माधवानी को दी गई। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में भाजपा की प्रत्याशी केवल चुनाव के समय पर वोट देने का आग्रह करने के लिए आती है। इसके बाद में जब चुनाव जीत जाती है तब वह कभी भी यह देखने भी नहीं आती हैं कि वार्ड की स्थिति क्या है। इन नागरिकों को मांधवानी ने कहा कि आपके क्षेत्र का संपूर्ण विकास किया जाएगा मुझे आप चुनाव जिताईए मैं आपके बीच लगातार आते रहुंगा ।
व्यापारियों को गुंडागर्दी और चंदाखोरी से मुक्ति दिलाऊंगा
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस के प्रत्याशी राजा मांधवानी ने कहा है कि मैं जीतने पर व्यापारियों को गुंडागर्दी और चंदाखोरी से मुक्ति दिलाऊंगा ।
मांधवानी कल शाम को यहां वार्ड क्रमांक 69 के नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किए गए सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । इस सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र व्यापारिक क्षेत्र है जिसमें शहर के सारे बड़े और प्रमुख बाजार आते हैं । इन बाजारों के व्यापारी पूरे साल गुंडागर्दी और चंदा खोरी से परेशान रहते हैं । कभी त्यौहार आता है तो व्यापारियों से चंदा वसूल किया जाता है । कभी बीजेपी का कोई कार्यक्रम रहता है तो व्यापारियों को डरा धमकाकर उनसे वसूली की जाती है । मैं विधायक बनने पर व्यापारियों को इस तरह की वसूली से मुक्ति दिलाऊंगा । आप मुझे वोट देकर जिताइए मैं आपको गुंडो से मुक्ति दिलाऊंगा ।
उन्होंने कहा कि 30 साल के सार्वजनिक जीवन और समाज की सेवा के दौरान मैंने कभी भी एक रुपए का चंदा भी वसूल नहीं किया । हम तो अपने कारोबार को करने के साथ-साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का काम करते हैं । चंदा वसूलने वाले नेता अपना घर भरते हैं । आप लोगों ने बहुत सालों से इन नेताओं को सहा है अब आपको विकल्प मिला है तो हमारा साथ दीजिए । इस सम्मेलन को इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री, कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया ।