भोपाल। . मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जबलपुर एवं मंडला का दौरा किया। यहां उन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की। वृहद बैठक में पार्टी की आगामी कार्ययोजना एवं संगठनात्मक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी के संभागीय कार्यालय में लोकसभा चुनाव के निमित्त आयोजित वृहद बैठक में श्री विजयवर्गीय जी ने जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता बंधुओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है, इस बार भी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतकर देश में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।
बैठक में पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री राकेश सिंह जी, जबलपुर संभाग प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार जी सहित विधायक गण एवं पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
विकास भी और विरासत भी’
इसके पश्चात मंडला की बैठक में श्री विजयवर्गीय जी ने कहा कि ‘विकास भी और विरासत भी’ के मंत्र से आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सम्पूर्ण विश्व में नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है और यह सब जनता जनार्दन के एक वोट की ताकत से ही संभव हुआ है।
यहां बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उईके जी, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार जी के साथ विधायक गण एवं भाजपा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।