बड़वानी; निरंतर परिश्रम करें, सफलता अवश्य मिलेगी- डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी
बड़वानी शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी में वार्षिक स्नेह सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी राज्यसभा सांसद, कार्यक्रम के विशेष अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अरविन्द उपाध्याय तथा उद्घाटन सत्र संस्था के संरक्षक एवं प्राचार्य डाॅ. दिनेश वर्मा ने की। अतिथियों के आगमन पर कॅरियर सेल कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया, वर्षा मुजाल्दे ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके पश्चात मंचस्थ अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का स्नेह सम्मेलन की समिति के सदस्यों तथा जनभागीदारी समिति के सम्माननीय सदस्य श्री विनु बघेल, अभिषेक शर्मा और श्री राजू सोनी ने स्वागत किया। संस्था के विभाग प्रमुख तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राहुल भण्डोले एवं उनके अनेक साथी उपस्थित हुए तथा एनएसयूआई के अशरफ मंसूरी और उनके अनेक साथी उपस्थित रहे है। परिषद और छात्र संगठन के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके साथ ही संस्था के तृतीय-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा किया गया। स्वागत भाषण डाॅ. आशा साखी गुप्ता ने दिया।
प्राचार्य डाॅ. दिनेश वर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की विकास यात्रा को रेखांकित किया। विशेष अतिथि श्री अरविन्द उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह वार्षिक स्नेह सम्मेलन छात्रों के परस्पर स्नेह का उत्सव है। इसमें सभी अपनी सहभागिता करें। आपके विकास में इसकी विशेष भूमिका है। मुख्य अतिथि डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय मेरी कर्मभूमि रहा। मैं छोटे से गांव से आकर यहां प्राध्यापक बना और यहां से संसद में जाकर अपने अपने क्षेत्र के जनजातीय छात्रों की समस्याओं को उठाता हूं। छात्रों को कहा कि अभ्यास करते रहे इसी से तुम्हारा भविष्य संवरेगा। देश को 2047 में विकसित बनाना है। हम सबका जन्म किसी न किसी उद्देश्य को लेकर हुआ है। उसकी पहचान करे और पूरी लगन ईमानदारी निष्ठा से कर्म करते रहे। सफलता आपके कदम चुमेगी। आपकी समस्याओं का समाधान करते हुए नीट, पी.एस.सी. मुख्य परीक्षा का केन्द्र बड़वानी को बनाया। बहुत जल्द यहां आॅनलाईन परीक्षा भी शुरू होगी। विधि महाविद्यालय और भोज के क्षेत्रीय केन्द्र की सौगात देकर क्षेत्र जनजातीय छात्रांे को लाभान्वित किया। राज्यसभा सांसद ने बारेली भाषा में गीत गुनगुनाएं एवं छात्रांे को झुमने पर मजबूर कर दिया।
उद्घाटन स़त्र के समापन पर अतिथियों को प्राचार्य के करकमलों से स्मृति चिह्न भेंट किया गया । कार्यक्रम के सूत्रधार डाॅ. मधुसूदन चैबे थे। आभार प्रशासनिक अधिकारी डाॅ. जयराम बघेल ने व्यक्त किया। मुख्य अतिथि डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी ने सृजनात्मक गतिविधियां जिनमें रंगोली, पोस्टर निर्माण, चित्र जो विभिन्न थीम पर बनाई गई थी, उनका अवलोकन करते हुए छात्रों की प्रतिभा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।