बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; कलेक्टर ने देखा ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर कचरा निपटान प्रक्रिया को
बड़वानी। कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने बुधवार को नगर पालिका बड़वानी के ट्रेचिंग ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने टेªचिंग ग्राउण्ड पर कचरा निपटान की प्रक्रिया को जाना एवं किस प्रकार से नगर पालिका द्वारा कचरे से जैविक खाद बनाया जाता है, इस बारे में जाना। नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया कि वे प्लास्टिक के कचरे से पैवर बनाते है तथा उसका विक्रय वे प्लास्टिक से उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को करते है।