बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; कलेक्टर ने किया इंटेकवेल एवं फिल्टर प्लांट का निरीक्षण

बड़वानी। कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने बुधवार को नर्मदा नदी पर बने दोनो इंटेकवेल का निरीक्षण कर पानी किस प्रकार से फिल्टर प्लांट तक पहुंचाया जाता है, इस बारे में जाना। इस दौरान उपस्थित नगर पालिका अधिकारी श्री केएस डोडवे ने उन्हे इंटेकवेल से फिल्टर प्लांट की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए बताया कि फिल्टर प्लांट में पानी को शुद्ध करने के लिए ब्लीचिंग का इस्तेमाल किया जाता है तथा ज्यादा मटमैला पानी आने पर उसमे निर्धारित मात्रा में फिटकरी डालकर उसे साफ किया जाता है। शहर में एक दिन छोड़कर पानी का सप्लाय किया जाता है।