बड़वानी; पीड़ित महिलाओं को अपनत्व एवं प्यार से करे काउंसलिंग-कलेक्टर

बड़वानी। परिस्थितिवश परिवार से पीड़ित महिलाओं को आश्रय देने के लिए शासन द्वारा वन स्टाप सेंटर बनाये गये है। अतः सेंटर पर आने वाली महिलाओं के साथ अपनत्व एवं प्यारभरा व्यवहार करे। पहले उनकी पीड़ा को जाने एवं उसके बाद उसकी काउंसलिंग करे। महिला को नियमानुसार वन स्टाप सेंटर पर रखे एवं यह प्रयास करे कि वह अपने परिवार में पुनः लौट सके।
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते बुधवार को वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारी, काउंसलर एवं वकील से कही। इस दौरान कलेक्टर ने यह जाना कि किस प्रकार से पीड़ित महिलाएं सेंटर पर आती है, तथा सेंटर पर आने के बाद किस प्रकार से उनके लिए कार्य किया जाता है।
वन स्टाप सेंटर की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती सुधा शिंदे ने बताया कि उनके पास केन्द्र में विवाहित महिलाएं एवं अविवाहित बालिकाएं भी आती है। जब वे आती है तो बहुत गुस्से में वे कुछ भी सुनने को तैयार नही होती है। कुछ समय बाद उनका क्षणिक गुस्सा खत्म हो जाता है। जब वे बात करने की स्थिति में तैयार होती है तब उनसे बातचीत शुरू की जाती है। केन्द्र में महिलाओं के रहने खाने-पीने की समस्त व्यवस्थाएं रहती है, पारिवारिक वातावरण में उनकी काउंसलिंग का कार्य किया जाता है। उनकी निरंतर काउंसलिंग की जाती है तथा जब वे पुनः अपने घर लौटती है तब भी समय-समय पर फालोअप लिया जाता है। अगर प्रयास करने के बाद भी पीड़िता अपने परिवार में नही लौटती है तो उन्हे खण्डवा महिला सुधार गृह भेजा जाता है तथा अविवाहित बालिकाओं को इन्दौर भेजा जाता है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डाॅ. अनिता सिंगारे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रतनसिंह गुण्डिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. मनोज खन्ना, नगर पालिका सीएमओ श्री केएस डोडवे उपस्थित थे।