बड़वानी; राजस्व महाअभियान में राजस्व अधिकारी करे अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण- कलेक्टर डॉ फटिंग

बड़वानी। राजस्व महाअभियान सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है, अतः राजस्व अधिकारी रणनीति बनाकर अभियान अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को पूर्ण कर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण करे। जिससे सरकार की मंशानुसार अधिक से अधिक हितग्राही राजस्व विभाग की योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते शुक्रवार को आयोजित राजस्व अधिकारियो की बैठक के दौरान कही । इस दौरान कलेक्टर ने नक्शा तरमीम, बंटवारा, सीमांकन, ग्राउण्ड ट्रूथिंग व आरसीएमएस प्रकरणो में अभी तक हुए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया की पटवारी एवं सीएससी की ज्वाइंट मीटिंग ले एवं अभियान के कार्यों को पूर्ण करे। वही कार्य न करने वाले सीएससी को हटाकर नए लोगो को कार्य पर रखा जाए।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा कर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों का ई केवाईसी एवं आधार सीडिंग का कार्य किया जाए तथा मृत हितग्राहियों के नाम हटाए जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति विशाखा देशमुख, एसएलआर सुश्री शीतल सोलंकी, सहित वीसी के माध्यम से चारो एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित थे ।