भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार करवाये गीत से दिया मतदान का संदेशहम भारत भाग्य विधाता हैं, हम भारत के मतदाता हैं

बड़वानी। मैं भारत हूं। भारत है मुझमें। मैं ताकत हूं। ताकत है मुझमें। हम भारत को नतमस्तक हैं। हम योद्धा के दो हस्तक हैं। हम भारत भाग्य विधाता हैं। हम भारत के मतदाता हैं। मतदान देने जाएंगे भारत के लिए। सत्यम भारत, षिवम भारत, भक्ति भारत, शक्ति भारत, हर जन का कल्याण भारत, ये प्रेरक बोल उस गीत के हैं, जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए तैयार किया है। आज इस गीत का प्रसारण शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के द्वारा महाविद्यालय के विषाल खेल मैदान में किया गया। प्राचार्य डॉ. दिनेष वर्मा ने बताया कि यह गीत श्रोताओं पर अत्यधिक प्रभाव छोड़ता है। इस गीत को सुनकर मतदान की प्रेरणा मिलती है।
अनेक भाषाओं का समावेश
कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और कैम्पस एम्बेसेडर वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि लगभग पांच मिनिट के मैं भारत हूं गीत में हिन्दी भाषा के साथ ही बांग्ला, मराठी, संस्कृत, उर्द्ू, गुजराती, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, असमिया, उड़िया, कष्मीरी आदि भाषाओं का समावेष करते हुए देष की एकता की सुंदर तस्वीर प्रस्तुत करता है। इसका संगीत भी मधुर और कर्णप्रिय है। श्रोताओं का झूमने के लिए तत्पर कर देता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. आषा साखी गुप्ता, डॉ. दिनेष परमार, डॉ. सुनीता सोलंकी, डॉ. रंजना चौहान, श्री प्रेम आषीष, प्रो. रणजीत मेवाड़े, प्रो. नारायण रैकवार, खेल अधिकारी श्री हरीष वर्मा, श्री विक्रम सिसोदिया, सहित विद्यार्थी उपस्थित थे। सहयोग सुरेष कनेष, चेतना मुजाल्दे, कन्हैयालाल फूलमाली, सुभाष चौहान, पूनम कुषवाह, विकास सेनानी एवं डॉ. मधुसूदन चौबे ने किया।