झाबुआमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

पीएम मोदी ने कहा, मप्र ने पहले ही बता दिया है कि 2024 में 400 पार

रविवार को मप्र के झाबुआ जिले में आयोजित जनजातीय सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा से लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया, हालांकि पीएम मोदी ने कहा कि मैं झाबुआ से लोकसभा की लड़ाई का आगाज या लोकसभा प्रचार के लिए नहीं आया, मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी एमपी की जनता का आभार मानने आया है। पीएम मोदी ने कहा कि मप्र में विस चुनाव के नतीजों से पहले आप पहले ही बता चुके हैं, लोकसभा के लिए आपका क्या मूड है। पीएम मोदी ने कहा कि मप्र ने पहले ही बता दिया है कि 2024 में 400 पार होगा।

वहीं पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए जनता को एक जडी बूटी दी। जिसके तहत प्रधानमंत्री ने कहा िकइस बार अकेला कमल का निशान 370 सीट पार करेगा। 370 से अधिक सीट लाने के लिए
पीएम ने एक जड़ी बूटी देते हुए कहा कि आपको यहां से जाकर एक ही काम करना है। पिछले तीन चुनाव में आपके यहां पोलिंग बूथ में कमल पर कितने वोट पड़े, वो निकालो। यह लिख लो कि पिछले तीन चुनाव में किस पोलिंग बूथ पर सबसे ज्यादा वोट मिले थे। इस बार उन बूथों पर 370 नए वोट जुड़ने चाहिए। यानी पिछले से 370 वोट ज्यादा लाना है।

पीएम ने आदिवासी समाज को साधते हुए कहा कि हमारे लिए आपके वोट नहीं, आपकी जिंदगी मायने रखती है। मैंने आदिवासी के जीवन के लिए सिकलसेल अभियान शुरू किया। पीएम ने कहा कि हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव है। आपका सम्मान और विकास मोदी की गारंटी है। बच्चों और युवाओं के सपने मोदी का संकल्प है। पीएम ने कहा कि यह नीयत का ही फल है कि हमने मप्र को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना दिया है।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो लूट करती है, जब सत्ता से बाहर होती है तो लोगों को लड़वाती है। लूट और फूट, यही कांग्रेस की ऑक्सीजन है। पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि सुना है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों भगदड़ मची हुई है। कांग्रेस अब अपने पापों के दल-दल में फंस चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोकल नेता भी अपने आलाकमान से कहने लगे हैं कि हम मोदी के खिलाफ वोट मांगने जाएं तो किस मुंह से जाएं? उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा अकेले 370 सीटें ला रही है। 2023 में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी, 2024 में सफाया होगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने 7 हजार 550 करोड रुपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। कुछ प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया। पीएम ने झाबुआ से ही खरगोन में 170 करोड रुपए की लागत से बनने वाले टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!