खरगोनमध्यप्रदेशविविध

कर्मचारियों के डीपीएफ, जीपीएफ एवं वेतन एरियर की राशि के गबन का मामला, सहायक ग्रेड-3 अखिलेश मण्डलोई सहित 17 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

खरगोन, सत्याग्रह लाइव:- कार्यालय कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास संभाग क्रमांक 21 सनावद जिला खरगोन में सहायक ग्रेड-3 अखिलेश मण्डलोई एवं ऑउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रितेश राठौर द्वारा कार्यालय के कर्मचारियों के डीपीएफ, जीपीएफ एवं वेतन एरियर की 2 करोड़ 61 लाख 2 हजार 731 रुपये की राशि का गबन किए जाने पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर अखिलेश राठौर सहित 17 आरोपियों पर थाना मांधाता जिला खण्डवा में 09 फरवरी 2024 को एफ़आईआर दर्ज की गई है।
आयुक्त, कोष एवं लेखा, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देश पर संभागीय संयुक्त संचालक, कोष एवं लेखा इन्दौर के जांच दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में कार्यालय में पदस्थ अखिलेश मण्डलोई सहायक ग्रेड-3 एवं प्रितेश राठौर, आउटसोर्स (कम्प्यूटर ऑपरेटर) द्वारा स्वयं एवं उनके परिवारजनो एवं अन्य के खातों में वर्ष 2018-19 से 2023-24 में कपटपूर्ण भुगतानो की जॉंच की गई, जिसमें 2 करोड़ 61 लाख 2 हजार 731 रू की राशि का आहरण कर गंभीर वित्तीय अनियमितता करके शासकीय धन राशि का गबन किया गया है।
कार्यालय में आहरण एवं संविरण अधिकारी स्तर पर अखिलेश मण्डलोई कार्यालय की बिल क्रिएटर एवं प्रितेश राठौड, आउटसोर्स (कम्प्यूटर ऑपरेटर) की भूमिका में कार्यरत थे। संबंधित आरोपियो द्वारा कार्यालय में पदस्थ एवं सेवानिवृत्त अन्य कर्मचारियों के डी.पी.एफ., जी.पी.एफ.,सेवानिवृत्ति हितलाभ, वेतन एरियर आदि मदो का भुगतान वास्तविक हितग्राहियो को न करते हुए डीडीओ स्तर पर दी गई बैंक खाता नंबर बदलने की सुविधा का दुरूपयोग कर खाता बदलकर स्वयं एवं अपने परिवारजनो के खातो में भुगतान किया गया है।
इस प्रकरण में आरोपी अखिलेश मण्डलोई, सहा. ग्रेड 3 को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है एवं प्रितेश राठौड आउटसोर्स (कम्प्यूटर ऑपरेटर) को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही पूर्व में ही संबंधित विभाग द्वारा की जा चुकी है। जिला कोषालय अधिकारी आनंद पटले के द्वारा समस्त 17 बैंक खातो को फ्रीज करने के पश्चात गबन की राशि में से 52 लाख रुपए की राशि चालान के माध्यम से संबंधितों द्वारा शासन मद में जमा कराई गई है।
इस प्रकरण में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश पर जिला कोषालय अधिकारी आनंद पटले द्वारा पुलिस थाना, मांधाता, जिला खण्डवा में दिए गए आवेदन के आधार पर अखिलेश मण्डलोई सहायक ग्रेड-3 एवं प्रितेश राठौर, आउटसोर्स (कम्प्यूटर ऑपरेटर) स्वयं एवं उनके परिवार के सदस्यों सहित कुल 17 आरोपियों (अखिलेश मण्डलोई, अनिमिता तिवारी, अनिकेत तिवारी, लखनसिंह मण्डलोई, राखी डोडवा, नीरज चौहान, राहुल गुप्ता, नमिता मण्डलोई, योगेश कुमार गढवाल, प्रीतेश राठौर, एश्वर्या राठौड, प्रभात डावर, ऐश्वर्य राठौड, प्रतीक डावर, प्रशांत डावर, मीनाक्षी रावत, प्रतीक बेस) के विरूद्ध भा.द.सं. की धारा 34,409,420 के तहत थाना मांधाता, जिला खंडवा में प्रकरण क्रमांक 0034/2024 दिनांक 9 फरवरी,2024 को दर्ज किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!